यूपी के बदायूं जिला कारागार में तैनात बंदी रक्षक का शव सरकारी आवास में सीलिंग फैन में लगे फंदे पर लटकता मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेद किया। मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।
दरवाजा तोड़कर निकाला गया शव
- बदायूं जिले के फैजगंज बेहटा निवासी लव कुमार शर्मा (26) पुत्र दिनेश शर्मा जिला कारागार में बंदी रक्षक पद पर तैनात था।
- बुधवार रात 12 बजे से लेकर गुरुवार प्रात: चार बजे तक उसकी ड्यूटी थी, लेकिन वह ड्यूटी पर नहीं पहुंचा।
- तब जिला कारागार के स्टाफ के कई लोग निकट ही स्थित उसके सरकारी आवास पर पहुंचे।
- स्टाफ के लोग काफी देर तक उसका दरवाजा खटखटाते रहे लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई।
- जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो पुलिस ने पहुंचकर दरवाजा तोड़ा।
- पुलिस ने अंदर जाकर देखा तो कमरे में बंदी रक्षक का शव सीलिंग फैन में फंदे से लटक रहा था।
- जिला कारागार प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को फोन पर सूचना दी गई।
- कुछ घंटे बाद ही परिजन वहां पहुंच गए।
- उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
- पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
- पुलिस का मानना है कि बंदी रक्षक ने आत्महत्या की है।
- जिला कारागार के अधीक्षक अनूप कुमार सिंह का कहना है कि रात में ड्यूटी पर नहीं पहुंचने पर बंदी रक्षक के सरकारी आवास पर स्टाफ के लोगों को भेजा गया था।
- बाद में पता चला कि उसने आत्महत्या कर ली है।
हाल ही में बरेली से हुआ था ट्रांसफर
- बंदी रक्षक लव कुमार शर्मा विगत 26 दिसंबर 2014 को बरेली स्थित केंद्रीय कारागार से स्थानांतरित होकर जिला कारागार में बंदी रक्षक पद पर आया था।
- पीलीभीत जिला कारागार में नियुक्ति होने पर वह परिवार समेत आया था, लेकिन करीब पंद्रह दिन पहले वह अपनी पत्नी और आठ माह के बच्चे को फैजगंज बेहटा स्थित पैत्रक गांव में छोड़ आया था।
- मृतक बंदी रक्षक लव कुमार शर्मा के पिता मेरठ में पुलिस विभाग में हैं।
- मृतक की शादी लगभग दो साल पहले बदायूं जिले के ही उझानी कस्बा निवासी पूनम के साथ हुई थी।
- उनका लगभग आठ माह का बच्चा है।
- बंदी रक्षक ने आत्महत्या क्यों की इस बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है।