कानपुर चकेरी थाने के लॉकप में एक आरोपी ने खुद का सिर फोड़ लिया। घटना से थाने में हड़कंप मच गया। आनन फानन घायल को इलाज के लिए हैलेट ले जाया गया, जहाँ उसका उपचार हो रहा है।
क्या है पूरा मामला?
चकेरी के मंगला विहार निवासी रमेश का बेटा 22 साल का अंकित उर्फ हिमांशु अपने पिता से लाखों रुपये की मांग कर रहा था। जिस बात का विरोध रमेश ने किया तो अंकित फर्जी फसाने कि धमकी देने लगा। पिता के साथ मारपीट भी की। इस पर रमेश ने 100 नंबर पर सूचना दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस अंकित को हिरासत में लेकर थाने ले आये।
थाने के लॉकप में बहाने से अंकित ने अपना सर फोड़ लिया। घटना की जानकारी पर मुंशी ने थाना प्रभारी को सूचना दी। उसके बाद घायल को हैलेट ले जाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी पर एसपी पूर्वी भी पहुंच गए। उन्होंने कारवाई की बात कही है।
सोने से लदे गोल्डन बाबा की इस साल है 25वीं कांवड़ यात्रा
सड़क हादसे में कांवड़ यात्रियों की मौत पर CM ने की आर्थिक मदद की घोषणा
अखिलेश यादव ने बंगले में कराये थे 467 लाख रुपये के अवैध निर्माण
कानपुर में रेलवे के अंडर पास में रात भर फंसी रही ‘UP 100 यूपी’- वीडियो
लखनऊ: गणेशगंज में भारी बारिश से जर्जर मकान ढहा, बच्ची की मौत माँ घायल
मुज़फ्फरनगर: 4 दिन पूर्व दौड़ने गये युवक का शव गांव के बाहर के नाले से बरामद
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें