राजधानी के इंदिरानगर थाने में संदिग्ध हालात में लाकअप के अंदर चोरी के आरोप में पकड़े गए कैदी की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है।
- बताया जा रहा है इस युवक को लोगों ने चोरी के आरोप में पकड़ा था और उसकी पिटाई की थी इसके बाद पुलिस उसे पकड़कर थाने ले गई थी।
- पुलिस पर आरोप है कि बीती युवक को रात में जुर्म कबूलने के लिए पुलिस ने बेरहमी से पीटा इसके चलते उसकी लॉकअप में मौत हो गई।
- आरोप यह भी है की मौत होने के बाद बीती रात में ही पुलिस ने दीनदयालपुर (मायावती कॉलोनी) के पास उसे डाल दिया और फरार हो गये।
- सुबह स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
- सूचना पाकर पहुुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
- हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले की पड़ताल की जा रही है।
यह है पूरा मामला
- सूत्रों के अनुसार, रमेश लोधी पुत्र मक्का लोधी निवासी फतहापुरवा थाना इन्दिरानगर को स्थानीय लोगों ने चोरी करते हुए पकड़ा था।
- जिसके बाद भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई की।
- पिटाई के बाद आरोपी को इन्दिरानगर पुलिस के हवाले कर दिया।
- आरोप है कि पुलिस ने चोर का मेडिकल कराये ही लॉकअप में डाल दिया और रात में उसे खूब पीटा।
- बीती रात लाकअप में ही कैदी की मौत हो गई।
- मौत से घबराये पुलिसवालों ने चोर के शव को आनन-फानन में लाकअप से निकाल कर दीनदयालपुर कॉलोनी इन्दिरानगर क्षेत्र में फेंक दिया और फरार हो गये।
- सुबह चोर के शव को देखकर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
- थाना प्रभारी इन्दिरानगर धीरेन्द्र कुमार कुशवाहा ने बताया कि चोरी की सूचना 100 नम्बर पर मिली थी।
- जिसके बाद पुलिस मौके पर गई थी लेकिन वहां कोई चोर नहीं मिला।
- उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ की गई थी।
- रमेश की पत्नी उसे छह वर्ष पहले छोड़कर जा चुकी है।
- वह मानसिक रूप से विक्षप्ति हो गया था।
- सुबह एक अज्ञात लाश की सूचना मिला।
- जिसके बाद लाश की शिनाख्त रमेश के रूप में की गई।
- जबकि मायावती कालोनी के लोगों ने बताया कि अब्दुल कयूम नाम के व्यक्ति के घर में चोर घुसा था।
- जिसके मौके से पकड़ा गया और लोगों ने पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया था।
- वहीं इस सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार ने बताया कि गुरुवार की शाम रमेश लोधी को लोगों ने चोरी करते हुए पकड़ा था।
- जब मौके पर पुलिस गई तो रमेश लोधी फरार हो गया था।
- सुबह उसकी लाश इन्दिरानगर के मायावती कॉलोनी में मिली, लॉकअप में मौत होने का आरोप गलत है।