Priyanka Gandhi And Akhilesh Yadav In A Flight
लखनऊ में शुक्रवार को दिल्ली से लखनऊ आ रही फ्लाइट के लैंड होते समय समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की संक्षिप्त मुलाकात हुई। आज दिल्ली से लखनऊ आते वक्त विस्तारा की फ्लाइट में इन दोनों की मुलाकात की फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल है। इन दोनों नेताओं ने इस दौरान एक दूसरे का अभिवादन किया। फ्लाइट में दोनों ही नेताओं ने आपस में बात भी की। फ्लाइट जब लखनऊ लैंड कर गई तो अखिलेश आगे बिजनेस क्लास में थे और प्रियंका गांधी पीछे की ओर बैठी थीं। अखिलेश को जब पता चला कि फ्लाइट में प्रियंका भी हैं तो वह रुक गए और दोनों लोगों के बीच संक्षिप्त बातचीत हुई। यह आज दोपहर करीब तीन बजे का है।
दिल्ली से लखनऊ आ रही फ़्लाइट में प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव में हुई शिष्टाचार भेंट। @priyankagandhi @yadavakhilesh pic.twitter.com/avdoHqZqHe
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) October 22, 2021
दिल्ली से लखनऊ आ रही एक फ्लाइट में अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी ( Priyanka Gandhi And Akhilesh Yadav ) की अचानक मुलाकात हो गई. दोनों मास्क पहने हुए थे इसलिए यह फोटो में कैद नहीं हो सका कि दोनों एक दूसरे को देखकर मुस्कुराए कि नहीं. फिर भी, इस अचानक मुलाकात के बाद काफी देर फ्लाइट में प्रियंका और अखिलेश साथ रहे तो कुछ समीकरण भले न बने हों लेकिन संभावना तो है कि समीकरणों के संयोग बने हों.
यूपी चुनाव के संदर्भ में देखा जाए तो दोनों ही प्रमुख विपक्षी पार्टियां यानी कांग्रेस और समाजवादी पार्टी एक दूसरे के साथ मिलकर चुनाव न लड़ने का स्टैंड ले चुकी हैं. सपा कह चुकी है कि वह कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेगी और कांग्रेस भी किसी बड़ी पार्टी का साथ लेने के मूड में नहीं है. लेकिन अचानक टकराए प्रियंका और अखिलेश की मुलाकात अब क्या मोड़ लाएगी और उत्तर प्रदेश की राजनीति में गठबंधन का ऊंट किस करवट बैठेगा? इस तरह की चर्चाएं भी चलेंगी और समय के साथ पत्ते भी खुलेंगे.