Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

प्रियंका गांधी  का प्रतिज्ञा रैली मुरादाबाद में सम्बोधन…

priyanka-gandhis-speech-at-pledge-rally-in-moradabad

priyanka-gandhis-speech-at-pledge-rally-in-moradabad

 प्रियंका गांधी  का प्रतिज्ञा रैली मुरादाबाद में सम्बोधन…

 

◆ अपनी ससुराल होने पर सभी का स्वागत किया था और काफी दिनों बाद आने के लिए खेद ब्यक्त किया,मुरादाबाद आने पर खुशी ब्यक्त की

◆ मुरादाबाद देश-विदेश में पीतल नगरी के नाम से जाना जाता है मेरी शादी के समय एक खुशहाल और समृद्ध शहर था,
व्यापारियों महिलाओं को किसानों सभी का समर्थन करने वाली कांग्रेस सरकार थी उस समय
मेरे पिता ने भी इस समय गाड़ी वालों की मदद करने के लिए लोन माफ किया

◆ आज स्थिति क्या है आज हालात बहुत खराब है, जहां 8000 करोड रुपए का व्यापार होता था पिछले 2 सालों में ₹2000 करोड़ घट गया
3 लाख कारीगरों की रोजी-रोटी खत्म हो चुकी है
वादा किया था काला धन वापस आएगा जीएसटी लागू करके पर ब्यापारियों की कमर तोड़ दी
निर्यात में ब्यापार विरोधी नीति बनाकर छोटे ब्यापारियों को परेशान कर दिया
ब्याज पर सब्सिडी नहीं मिलती
भाजपा सरकार में आपकी पीतल नगरी को अंधेर नगरी में बदलने लगी है व्यापार आज पूरे प्रदेश में चौपट है
◆ आपने देखा कि पिछले दिनों में यूपी टीईटी का पेपर लीक हो गया प्रदेश सरकार में नौजवानों से मैं बात करती हूं वह बेरोजगारी से परेशान है
कई सारे पेपर लीक हो गए 12 परीक्षाओं से ज्यादा पेपर लीक हुए
10 लाख से ज्यादा सरकारी रोजगार खाली है
लेकिन रोजगार नहीं मिल रहा है
◆ योगी आदित्यनाथ जी कहते हैं नौकरियां बहुत है लेकिन नौजवान योग्य नहीं

आप ही सरकार की नौजवान विरोधी नियत समझ सकते हैं महिलाएं काम करके अपनी बेटियों को पढ़ाती है लेकिन इस सरकार में पेपर लीक हो रहे नौकरी या नहीं मिल रही

◆ प्रदेश के मुख्यमंत्री व्यापारियों से नहीं मिलते अभी कुछ दिन पहले व्यापारियों से श्री भूपेश बघेल जी ने मुलाकात की व्यापारियों ने बताया कि 2 साल से वह हमसे मिल नहीं रहे सिर्फ अपने मनपसंद कुछ लोगों को बुला लेते हैं

मुख्यमंत्री जी कि कोई जवाबदेही लोगों के प्रति नहीं है चुनाव के समय धार्मिक जांच की राजनीति करके निकल जाते हैं

◆ जब तक जनता जवाबदेही नहीं मांगेगी तब तक यह सिलसिला चलता रहेगा जब तक विकास पर बात जनता नहीं करेगी तब तक है जी धर्म जाति की राजनीति चलती रहेगी

◆अपने गांव की सड़क, रोजगार और स्वास्थ्य ,जब तक यह सवाल सबसे महत्वपूर्ण नहीं होंगे तब तक इसी तरह की राजनीति में आप फंसे रहेंगे

◆ मैं जब से उत्तरप्रदेश आई हूं तब से फिर माफिया सुनाई पड़ते हैं नकल माफिया , भू , अपराध, माफिया
मुझे आपसे नाराजगी है आप नेताओं से अपने मुद्दे पर बात करिए

◆ हम इस नव को सिर्फ और सिर्फ विकास के मुद्दे पर लड़ना चाहते हैं हमने प्रतिज्ञाएं ली हैं, जो आप के विकास और आपके जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर हैं आप अपने मुद्दों पर बात करिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने आपको बताया कि हमने जो प्रतिज्ञा ली थी उनको हमने किस तरह पूरा किया

◆ किसानों का आंदोलन इसका प्रमाण है कि आप जब मन बना लेते हैं आपस के लिए लड़ते हैं तो सरकार को झुकना पड़ता है
◆ किसानों ने त्याग दिया 700 से अधिक किसान शहीद हुए, उन 700 शहीदों के लिए प्रधानमंत्री की 2 मिनट के लिए भी संसद में मौन नहीं रहे, 2 मिनट का मौन नहीं किया
◆ संसद में चर्चा भी नहीं की, जिन कानूनों को रद्द करने जा रहे थे,
◆ लखीमपुर खीरी में नरसंहार हुआ <मंत्री के बेटे ने किसानों को अपनी जीप के पहियों के तले कुचल कर मार डाला , प्रधानमंत्री जी ने एक लब्ज नहीं कहा, योगी आदित्यनाथ जी ने लब्ज नहीं कहा

◆ इसीलिए मैं फिर से कह रही हूं, आप अपने मुद्दों पर बात करिये,आपका गन्ने का पैसा बकाया है लेकिन प्रधानमंत्री जी ने आठ हजार करोड़ का हवाई जहाज खरीदा , कोरोना के समय में लेकिन आप 4000 करोड़ रूपया नहीं दे पा रहे हैं

◆ खाद न मिलने से किसानों की जान जा रही है लेकिन प्रधानमंत्री और भाजपा सरकार को उसकी चिंता है मैं ललितपुर गई वहां किसानों की जान चली गई खाट की लाइन में लगे _लगे
◆ हमने प्रतिज्ञा ली है कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद यहां पर भी छत्तीसगढ़ की तरह 2500 ₹ कुंटल धान और गेहूं खरीदा जायेगा
और गन्ना ₹400 कुंटल सरकार खरीदेगी

◆ हमने प्रतिज्ञा ली है कांग्रेस सरकार आने के बाद किसानों का कर्ज माफ करेंगे किसान परेशान है पीड़ित है
◆ हमने प्रतिज्ञा ली है कि महिलाओं को राजनीतिक भागीदारी में आगे बढ़ाओ
हमारी सरकार बनने के बाद महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए योजनाएं चलाई जाएंगी, हम जानते हैं कि आप कितना संघर्ष करती है सब कुछ महंगा हो गया है, महिलाएं हमसे कहती हैं कि हमने बिजली जलाई नहीं फिर भी इतना महंगा दिला रहा है हम बिजली बिल हाफ करेंगे और करो ना काल का बिजली बिल पूरी तरीके से माफ करेंगे
◆ मां बहनों से कहना चाहती हैं कि मैं आपके साथ कभी हूं मैं आपके साथ खड़ी हूं 40% टिकट महिलाओं को मिलेंगे
◆ यहां पर बलात्कार होते हैं महिलाओं का शोषण होता है, महिलाओं को कुचला जा रहा है , और कोई कुछ नहीं कह रहा है कोई आवाज नहीं बढ़ा रहा है, कोई आप को आगे बढ़ाने की बात नहीं सब विज्ञापनों में हैं सब सिर्फ विज्ञापनों में,
◆ असली सवाल यह है आपकी भागीदारी राजनीति में क्या है ? आपके लिए लड़ने वाली महिला कैसे आगे बढ़ेगी इसलिए कांग्रेस 40% टिकट आपको टिकट देगी जिसे राजनैतिक भागीदारी बड़े और ताकत विधानसभा में आपकी बढ़े

◆ मेरे साथ जोर से बोलो लड़की हूं कर सकती हूँ
लड़की हूँ लड़ सकती हूं, अपने को मजबूत करो आगे बढ़ो, 50% जनसंख्या है आपकी आपकी भागीदारी बढ़नी चाहिए

◆ हमारी सरकार आने के बाद कोरोनावायरस पीड़ितों को ₹25000 मिलेंगे और कोई भी बीमारी है 1000000 तक के इलाज मुफ्त में सरकार कराएगी वृद्धा पेंशन हजारों पर और जितनी भी सरकारी नौकरियां है इस समय जो आरक्षण है उसी के तहत 40% आरक्षण महिलाओं को मिलेगा

◆ सुनिए लोकतंत्र में जनता जिंदाबाद है मैं इसीलिए आपसे बार-बार कहती हूं अपने को जिंदाबाद करिए प्रधानमंत्री जी से भाजपा से,
प्रधानमंत्री जी अपनी फोटो खिंचवा लेते हैं
आगरा के अरुण बाल्मीकि को तीन-चार दिन पुलिस थाने में रखकर बुरी तरीके से पीटा गया कोई नहीं सुनता
◆ हाथरस में एक दलित लड़की के साथ बलात्कार किया जाता है पुलिस प्रशासन के द्वारा उसकी चिता जलाई जाती है उसके मां-बाप को देखने और आने नहीं दिया जाता प्रधानमंत्री जी चुप रहते हैं मुख्यमंत्री जी चुप रहते हैं,आप हिसाब क्यों नहीं मांगते,?
◆ किसानों का रोज-रोज अपमान किया देशद्रोही आंदोलन जीवी, खालिस्तानी न जाने क्या क्या कहा,
चुनाव आया है अब क्या कह रहे हैं मुझे माफ कर दीजिए,
◆ क्यों माफ कर रहे हैं ? आप क्यों माफ कर रहे हैं ? हिसाब मांगिए
◆ कोरोना काल में जो बदहाली में आपके परिवार उजड़े आपने हिसाब मांगा ? हिसाब मांगो ?
◆ राजनीतिक दलों और उनके नेताओं को अपने प्रति जवाब दे देना उनसे हिसाब मांगों

◆ सपा और बसपा भी जाति और धर्म की राजनीति को बढ़ाती रही
◆ बसपा में लूट हुई आपने देखा
◆और समाजवादी पार्टी के समय गुंडागर्दी चरम पर थी
इस समय सुनने को मिलता है कि आ रहे हैं अखिलेश, मैं पूछती हूं CAA& NRC के आंदोलन के समय बिजनौर में जब एक नौजवान जो मस्जिद के बाहर खड़ा था पुलिस ने उसे गोली मार दी उस समय कहां के अखिलेश यादव ? प्रश्न करिये
जब हाथरस में दलित बेटी जलाई गई तो उस समय कहां थे अखिलेश यादव ?
सिर्फ चुनाव के समय जिंदा हो गए
, सवाल पूछो ?
लखीमपुर में जब किसानों पर गाड़ी चलाई गई उस समय कहां थे अखिलेश यादव ?
चुनाव आ गया है तो आ रहे का गाना चल रहा है,
और बहुजन समाज पार्टी लगता है कि भाजपा के ही बयानों को पढ़ते हैं
◆ सभी दल जाति और धर्म के नाम पर वोट मांगने आएंगे , और उनको लगता है जाति धर्म के नाम पर वोट मिल जाएगा,
◆ बाकी तो आप के मुद्दों से कोई मतलब नहीं यह सोच आपको बदलनी है और बदलव लाना है
आप का संघर्ष है जिससे इस देश को बनाया है
किसानों की शहादत ने इस देश को बनाया, आपके पूर्वजों ने आजादी दिलाई, जितने भी बड़े नेता आजादी के समय आंदोलन में थे सब आप ही में से आए थे
यह लोकतंत्र है इसमें आप से मजबूत कोई नहीं कोई ऐसा जंग नहीं है जो बगैर लड़े जीता जाता है

◆ फिजूल के मुद्दे उठाने वालों के प्रति सचेत रहें अपनी सोच को बदलिए इस देश को बदलना है अपने प्रदेश को इस खाहीं से निकाला है तो आप को मजबूत होना पड़ेगा आपको बहुत समझदारी अपने वोट को देना होगा

Related posts

सोनभद्र- बूथ संख्या 39 पर इंक पैड सूखा

kumar Rahul
7 years ago

बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली, गंभीर हालत देख पास के अस्पताल में कराया गया भर्ती, मछलीशहर थाना के बरईपार रोड की घटना।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का रोड शो शुरू, बमरौली से शुरू हुआ रोड शो, 25 किमी तक का है अखिलेश का रोड शो, फाफामऊ में खत्म होगा रोड शो, अखिलेश यादव का फाफामऊ में बड़ी जनसभा, प्रचार के अंतिम दिन झोंकी ताकत.

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version