समजावादी परिवार का घमासान अब पार्टी चुनाव चिन्ह ‘साइकिल’ पर आकर अटक गया है। मुलायम और अखिलेश खेमा चुनाव चिन्ह पर अपना कब्जा पाने की कोशिश में लगा हुआ है। वहीं चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद प्रो, रामगोपाल ने दावा किया कि असली सपा अखिलेश यादव की है। उन्होंने अखिलेश खेमे की तरफ से प्रो. राम गोपाल ने आज चुनाव आयोग के सामने अपना पक्ष रखा।
सपा के असली हकदार अखिलेश :
- सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने मंगलवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की।
- यहां उन्होंने चुनाव आयोग के सामने अपना पक्ष रखा।
- चुनाव आयोग से बाहर निकलने के बाद उन्होंने कहा कि सपा अखिलेश यादव की है।
- उन्होंने कहा, आयोग को बताया दिया गया है कि अखिलेश के पक्ष में 90 प्रतिशत विधायक हैं।
- इसलिए उन्हें उनकी पार्टी को मान्यता मिलनी चाहिए।
- सपा से एक बड़ा धड़ अखिलेश के पक्ष में ही है।
- उन्होंने यहां अखिलेश यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष बताया है।
- उन्हें 1 जनवरी को सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है।
- इस बैठक में राम गोपाल के साथ नरेश अग्रवाल और, अभिषेक मिश्रा भी मौजूद थे।
मुलायम ने की पहल :
- जानकारी हो कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह सोमवार शाम को चुनाव आयोग के सामने अपना पक्ष रख चुके हैं।
- बताया जा रहा है कि यह बैठक उनके लिए काफी सकारात्मक रही।
- हालांकि अभी तक उन्होेंने इस संबंध में कुछ भी साझा नहीं किया है।
- मुलाकात के बाद मंगलवार को वह लखनऊ वापस लौट आए हैं।
- उम्मीद जताई जा रही है कि यहां मुलायम सिंह इस संबंध में कॉन्फ्रेस करेंगे।
यह भी पढ़ें – अखिलेश-मुलायम के बीच इन मुद्दों पर होगी सुलह!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें