प्रोफेसर रामगोपाल यादव आज उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में स्थित जिला पंचायत सभागार पहुंचे. जहाँ वो कार्यकर्ताओं के साथ सदस्यता अभियान में शामिल हुए. इस दौरान जब उनसे सवाल किया गया की शिवपाल 6 तारीख को नई पार्टी बनाएंगे इस पर रामगोपाल यादव बोले कि पार्टी बनाना इतना आसान नहीं है जितना लोग समझते हैं.क्योंकि अभी हवा में उड़ रहे हैं धीमे-धीमे खुद नीचे आ जाएंगे और समझ जाएंगे.

https://www.youtube.com/watch?v=pI0SJ4bH_uY&feature=youtu.be

सरकार के सांसदों और विधायकों के रवैया से ज्यादातर अधिकारी परेशान-

ये भी पढ़ें :रियलिटी चेक: कश्मीर के पत्थरबाजों तक नहीं पहुंची ये सेना!

  • सदस्यता अभियान का निरिक्षण करने प्रोफेसर रामगोपाल यादव आज इटावा पहुंचे.
  • इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से भी बातचीत की.
  • उन्होंने कहा आज जो सदस्यता अभियान चल रहा है ठीक चल रहा है कि नहीं वो देखने आय हूँ.
  • इस दौरान उन्होंने सहारनपुर मामले में योगी सरकार की आलोचना भी की.
  • उन्होंने कहा सरकार के MP mla ने अधिकारियों से दुर्व्यवहार किया है.
  • सहारनपुर में SSP के दरवाजे को तोड़कर MP अंदर घुस गए.
  • ज्यादातर अधिकारी सरकार के इस रवैया से काफी परेशान हैं.
  • उन्होंने ये भी कहा कि 6 महीने तक सरकार नहीं संभलती है तो आगे चलकर आंदोलन करेंगे प्रदर्शन भी करेंगे धरना भी देंगे और जरूरत पड़ी तो जेल भरो आंदोलन भी करेंगे.

मीडिया के लोग इतने डरे हुए हैं-

ये भी पढ़ें :प्राथमिकताओं में कानून-व्यवस्था सबसे ऊपर- केशव प्रसाद मौर्य

  • गौरतलब हो की हाल ही में केंद्र सरकार ने अपने 3 साल पूरे किये हैं.
  • इस पर रामगोपाल ने कहा कि आज तक हम जिससे भी मिले, किसी ने यह नहीं कहा कि अच्छे दिन आ गए.
  • वहीं दूसरी ओर उन्होंने मीडिया के लोगों के लिए कहा की मीडिया के लोग इतने डरे हुए हैं.
  • अगर वो सही बात लिख दे तो मालिकों द्वारा उन लोगों को हटा दिया जाता है.
  • मालिकों का इतना दबाव है उन पर.
  • उन्होंने कहा यह सरकार आंख खोल के उत्तर प्रदेश की स्थिति को देखे.
  • क्योंकि इसमें जनता का नुकसान तो होता ही है और साथ में सरकार भी बदनाम होती है.
  • गौरतलब हो की केरल में कांग्रेस ने बीफ पार्टी कर के प्रदर्शन किया था.
  • उसके बारे में रामगोपाल यादव ने कहा कि मैं इसको को सही नहीं मानता हूं.

नेताजी तो हमारे नेता हैं बुजुर्ग हैं हम कमेंट नहीं कर सकते-

ये भी पढ़ें :‘International Yoga Day’ को लेकर CM योगी की समीक्षा बैठक शुरू!

  • रामगोपाल यादव ने आज इटावा में मीडिया कर्मियों से वार्ता की.
  • बता दें की आज शिवपाल सिंह ने लखनऊ प्रेस कांफ्रेंस बल बुलाई थी.
  • हालाँकि ये प्रेस कांफ्रेंस कैंसिल हो गई लेकिन इसमें आज नेताजी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बात कही जानी थी.
  • नेताजी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने की बात पर रामगोपाल बोले कि कौन क्या कहता है उस पर हम कमेंट नहीं करते.
  • उन्होंने कहा नेताजी तो हमारे नेता हैं बुजुर्ग हैं हम वैसे भी कमेंट नहीं कर सकते.

ये भी पढ़ें :यूपी में हुई सर्जिकल स्ट्राइक का Exclusive वीडियो!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें