मथुरा- सिंदूर की शुद्धता और महत्वता को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। विस्तृत रिपोर्ट।
मथुरा-
शनिवार को ओम कालेश्वर कॉलोनी में सिंदूर की शुद्धता और महत्वता को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें दिल्ली से आए एक दल ने महिलाओं को बताया कि आजकल मार्केट में तरह-तरह के सिंदूर और लिपस्टिक उपलब्ध हैं जोकि हमारे शरीर के लिए हानिकारक हैं जिनसे कैंसर जैसी घातक बीमारियां पैदा होती है. कॉस्मेटिक से संबंधित कंपनियां अपने फायदे के लिए आम लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रही है और कांच जैसे घातक तत्व सिंदूर और लिपस्टिक में मिलाकर हमें बीमारियां परोस रहे हैं इन सब से बचकर हमें अपने घर पर ही सिंदूर लिपस्टिक बनाकर इन बीमारियों से दूर रहना चाहिए। दिल्ली से आई मायरा अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरी मां भी इसी सिंदूर को लगाया करती थी तो उससे मेरी मां को परेशानी हुई तो मैंने इस पर रिसर्च किया तो पाया कि बाजारों में लिपस्टिक और जो सिंदूर बिकता है उसमें काफी मात्रा में केमिकल होता है जो महिलाओं के लिए घातक बीमारी पैदा करता है।
Report – Jay