Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

भाजपा की बनी सरकार तो कुशभवनपुर की खोई स्मिता करूंगी भेंट-पलक

promises-of-palak-if-bjp-government-forms

promises-of-palak-if-bjp-government-forms

भाजपा की बनी सरकार तो कुशभवनपुर की खोई स्मिता करूंगी भेंट-पलक

सुलतानपुर । उत्तर प्रदेश के लोकतंत्र के महासमर के इस पर्व का पहले पड़ाव के दौरान मतदाता अपने मताधिकार का पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रयोग कर रहे हैं । तो वहीं सुलतानपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री विनोद सिंह की बेटी पलक सिंह ने सुलतानपुर के सीताकुंड घाट पर पहुंच भगवान कुश की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए चुनावी कैम्पेन की बागडोर सम्भालते अपने पिता की चुनावी सारथी बनती नजर आई तो वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ के पांच वर्षों के कार्यकाल को सराहते हुए कहाँ कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत मुख्यमंत्री जी ने महिला साक्षरता पर विशेष कार्य किया । पलक सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि योगी जी की सरकार फिर से बनने जा रही हैं और मेरे पिता विनोद सिंह विधायक मैं प्रभु श्री राम के पुत्र कुश जी की नगरी के वास्तविक नामको परिवर्तित करके सुलतानपुर को हटा कर पौराणिक नाम कुशभवनपुर की खोई स्मिता को आपको भेंट स्वरूप जिला कुशभवनपुर का तोहफा दूंगी यह हमारा पहला एजेंडा होगा । सपा प्रत्याशी अनूप सण्डा पर परोक्ष रूप से हमला बोलते हुए कहाकि जो व्यक्ति महिलाओं का शिष्टाचार ना कर सकता हो उससे सुशासन की उम्मीद करना बेईमानी होगी ।

बसपा की सरकार में कैबिनेट मंत्री का मिला था तोहफा

2007 में विधानसभा चुनाव में जीत का परचम लहराते हुए बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनी तो मायावती मुख्यमंत्री बनते ही कैबिनेट में लम्भुआ विधानसभा से जीत दर्ज करने वाले विनोद सिंह को पर्यटन मंत्री बना दिया गया । 2019 के लोकसभा चुनाव के दरमियान पूर्व मंत्री विनोद सिंह का भाजपा से मोहभंग हो गया और राष्ट्र के प्रति भाजपा में आस्था व्यक्त करते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया और भाजपा से लोकसभा प्रत्याशी रही मेनका संजय गांधी के चुनावी समर के सारथी बनते हुए लोकसभा चुनाव में विजय दिलाने में खासा भूमिका निभाई थी ।

वैश्विक महामारी के दौरान लाईम लाईट में आयी थीं पलक सिंह

राजनीतिक घराने से ताल्लुक रखने वाली पलक सिंह का वैसे तो राजनीति से कोई खास वास्ता तो नहीं हैं लेकिन देश में आयी वैश्विक महामारी कोविड 19 में जब राजनेता अपने घरों में खुद को सेल्फ आइसोलेट कर रखे थे तो उस समय पलक ने बंदिशों को तोड़ते हुए समाजसेवा का वीडा उठाते हुए असहायों , निर्बलों व जनपद वासियों के लिए मदद का पिटारा खोलते हुए प्रशासन के सहयोग से गैर प्रांतों में रहने वाले जनपदवासियों को ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था कराते हुए उनके घरों तक सुलभ यातायात की व्यवस्था कराई थी । जिसके बाद युवाओं ने शोसल मीडिया पर पलक सिंह को लेकर जमकर पोस्ट करते हुए यूथ आईकॉन बता डाला और पूर्व मंत्री की बेटी पलक सिंह लाईम लाईट में आकर एक पसंद बन गयी ।

Report – Gyanendra

Related posts

शिक्षामित्रों के प्रदर्शन ने बदल दिया राजधानी का ट्रैफिक रूट!

Kamal Tiwari
8 years ago

सीएम अखिलेश ने खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को किया बर्खास्त

Rupesh Rawat
9 years ago

आगरा जेल अधीक्षक शशिकांत मिश्रा को मिली डॉक्टरेट की उपाधि

Sudhir Kumar
6 years ago
Exit mobile version