कासगंज में फिर से हिंसा भड़क गई है. शहर के कई इलाकों में पेट्रोल पम्प के पास कई बसें फूंकी गई हैं. कई दुकानों में भयंकर आगजनी हुई हैं. कर्फ्यू के बावजूद कासगंज में हिंसा जारी है. तीन जिले की पुलिस कासगंज में नाकाम साबित हो रही है. कई आईपीएस अफसर भी कासगंज भेजे गए हैं.  हिंसा, आगजनी का कासगंज में भयंकर तांडव देखने को मिला है. कासगंज से हिंसा के बाद ADG ने आनन-फानन में अधिकारियों को तलब किया है.

चंदन की मौत के बाद भड़की हिंसा

युवक के अंतिम संस्कार के बाद कासगंज में जैसे ही धारा 144 हटाई गई वैसे ही फिर से हिंसा भड़क गई. यहां मथुरा-बरेली हाइवे पर उपद्रवियों ने कई रोडवेज की बसों और ट्रकों में आग लगा दी. बताया जा रहा है कि उपद्रवी पेट्रोल बम लेकर घूम रहे हैं. पेट्रोल बम से ही आगजनी की गई. उपद्रवियों ने सड़क पर वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की. लोगों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है. कासगंज में फिर से हिंसा भड़क गई है. पेट्रोल पम्प के पास कई बसें फूंकी गई. कई दुकानों में भयंकर आगजनी हुई. कर्फ्यू के बावजूद कासगंज में हिंसा जारी है. वहीँ बीजेपी के सांसद राजवीर सिंह ने भी भीड़ में जाकर विवाद को बढ़ाने का काम किया और कहा कि हमारा लड़का मारा गया है और उसकी हत्या करने  वालों को माफ़ नहीं किया जायेगा.

आलू कांड में गिरफ्तारी के विरोध में समाजवादी पार्टी प्रदेशव्यापी प्रदर्शन

ADG LO ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

मामले को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कसते हुए मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं गिरफ्तारी के बाद मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने कप्तान को जमकर फटकार लगायी. पुलिस की इस कार्रवाई से एडीजी आनंद कुमार खुश नहीं है. आईजी क्राइम और आईजी एलओ को तलब कर खुद मामले की मॉनिटरिंग कर रहे है. डीजीपी ओपी सिंह के साथ मुलाकात कर मामले की रणनीति तय की है.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें