राजधानी लखनऊ में आज यूपीआरएनएन बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें शिरकत करने पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने यूपीआरएनएन में सौ प्रतिशत ई टेंडरिंग के लिए सख्त निर्देश दिया।
बता दें कि यूपीआरएनएन बोर्ड की बैठक में फिर इंजीनियरों के प्रमोशन में ताला लटका गया है। वर्ष 1991 से नहीं मिला है यूपीआरएनएन के जेई को प्रमोशन नहीं मिला है। कोर्ट ने आयोग और महाअधिवक्ता ने भी जेई की प्रमोशन करने की राय दी थी।
यूपीएरएनएन के एमडी ने प्रमोशन के मुद्दा बोर्ड बैठक में रखा। जबकि एमडी स्तर से ही दूसरे विभागों लगातार प्रमोशन होता रहा है। वहीं प्रमोशन लटकाने से इंजीनियरों में काफी आक्रोश दिखायी दे रहा है। डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ आदोंलन की तैयारी में जुट गया है। डिप्टी सीएम के आदेश पुरानी जांचो को जल्द पूरी करने के लिए कमिटियों का गठन हुआ है। वही आगे के कार्यो के लिए तैयारी की गयी।
आगे पढ़ें कासगंज हिंसा मामले में क्या कहे ADG ने …
फिर जल उठा कासगंज, 3 जिलों की पुलिस हिंसा रोकने में नाकाम
कासगंज में फिर से हिंसा भड़क गई है. शहर के कई इलाकों में पेट्रोल पम्प के पास कई बसें फूंकी गई हैं. कई दुकानों में भयंकर आगजनी हुई हैं. कर्फ्यू के बावजूद कासगंज में हिंसा जारी है. तीन जिले की पुलिस कासगंज में नाकाम साबित हो रही है. कई आईपीएस अफसर भी कासगंज भेजे गए हैं. हिंसा, आगजनी का कासगंज में भयंकर तांडव देखने को मिला है. कासगंज से हिंसा के बाद ADG ने आनन-फानन में अधिकारियों को तलब किया है.
चंदन की मौत के बाद भड़की हिंसा
युवक के अंतिम संस्कार के बाद कासगंज में जैसे ही धारा 144 हटाई गई वैसे ही फिर से हिंसा भड़क गई. यहां मथुरा-बरेली हाइवे पर उपद्रवियों ने कई रोडवेज की बसों और ट्रकों में आग लगा दी. बताया जा रहा है कि उपद्रवी पेट्रोल बम लेकर घूम रहे हैं. पेट्रोल बम से ही आगजनी की गई. उपद्रवियों ने सड़क पर वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की. लोगों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है. कासगंज में फिर से हिंसा भड़क गई है. पेट्रोल पम्प के पास कई बसें फूंकी गई. कई दुकानों में भयंकर आगजनी हुई. कर्फ्यू के बावजूद कासगंज में हिंसा जारी है. वहीँ बीजेपी के सांसद राजवीर सिंह ने भी भीड़ में जाकर विवाद को बढ़ाने का काम किया और कहा कि हमारा लड़का मारा गया है और उसकी हत्या करने वालों को माफ़ नहीं किया जायेगा.
आलू कांड में गिरफ्तारी के विरोध में समाजवादी पार्टी प्रदेशव्यापी प्रदर्शन
ADG LO ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
मामले को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कसते हुए मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं गिरफ्तारी के बाद मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने कप्तान को जमकर फटकार लगायी. पुलिस की इस कार्रवाई से एडीजी आनंद कुमार खुश नहीं है. आईजी क्राइम और आईजी एलओ को तलब कर खुद मामले की मॉनिटरिंग कर रहे है. डीजीपी ओपी सिंह के साथ मुलाकात कर मामले की रणनीति तय की है.