राजधानी में लखनऊ विकास प्राधिकरण के लैट, मकान व भूखंड आदि लेने वालों के लिए मौका है। बहुत जल्द ही एलडीए राजधानी में पूर्व की योजनाओं में बचे रहे गए लैट की लॉटरी करेगा। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। सोमवार को इस संदर्भ में एलडीए में बैठक आयोजित की गई थी। इसमें विभिन्न योजनाओं में खाली रह गई संपत्ति की गणना की गई। साथ ही निर्देश दिये गए कि जल्द से जल्द इसकी सूची बनाकर प्रस्तुत की जाए जिससे लॉटरी निकाली जा सके।
ये भी पढ़ें :एलडीए में अब नहीं बचेगा कोई भ्रष्ट अफसर!
सम्पत्तियों की होगी नीलामी
- दरअसल, लखनऊ विकास प्राधिकरण में नये उपाध्यक्ष आने के बाद से एलडीए में धनअर्जन में गति आ गई है।
- उपाध्यक्ष प्रभु एन. सिंह के आदेश के बाद व्यावसायिक सम्पत्तियों की नीलामी होने जा रही है।
- यह नीलामी आगामी नौ तारीख को है। इसके लिए खासा प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
- इसके बाद अगला प्रयास उन आवासीय सम्पत्तियों का बेचने का है जो योजनाओं में बिक नहीं पाए।
- जानकारी के अनुसार, गोमती नगर विस्तार में गंगा, गोमती, सतलज, यमुना जैसे अपार्टमेंट्स में कई लैट्स नहीं बिक पाये हैं।
- इसी तरह बसंतकुंज, शारदा नगर, मोहान रोड, जानकीपुरम आदि में भी बहुत से भूखंड व भवन ऐसे हैं जो बच गए हैं।
- अधिकारियों के मुताबिक, इनमें वह भूखंड व मकान भी हैं जिनका आवंटन तो हुआ।
- लेकिन आवंटी ने रुपए जमा नहीं किए। लिहाजा वह निरस्त कर दिया गया।
- अब ऐसे भूखंड खाली पड़े हैं इस बाबत बैठक भी आयोजित की गई थी।
- इसमें विभिन्न योजनाओं को देख रहे अधिकारी शामिल रहे।
एलडीए सचिव जय शंकर दुबे ने बताया कि बैठक में भवनों की संख्या समेत उससे जुड़ी पूरी रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है। - जल्द ही भवनों के लिए लॉटरी का विज्ञापन निकाला जाएगा जिससे जरूरतमंद व्यक्ति मकान ले सके।
ये भी पढ़ें :एलडीए के लिपिक ओझा की पत्नी की याचिका खारिज!
ये भी पढ़ें :एलडीए ने सील किये अवैध निर्माण!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें