संडीला के निवासी गैंग लीडर वा उसकी पत्नी की संपत्ति कुर्क
हरदोई – संडीला कस्बे के निवासी गैंग लीडर वा उसकी पत्नी की संपत्ति कुर्क
– मुनादी कराने के साथ ढोल बजाकर की गई संपत्ति की कुर्की
– डीएम द्वारा कुर्की के लिए नियुक्त रिसीवर संडीला एसडीएम सहित सीओ वा भारी संख्या में पुलिस फोर्स रही मौजूद
– डीएम ने एसपी वा एपीओ की रिपोर्ट पर संपत्ति कुर्क करने के जारी किए थे आदेश
– कस्बे के अशराफ टोला निवासी गैंग लीडर अब्दुल अजीम सहित आधा दर्जन गौकशो को पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में किया था निरुद्ध
– कासिमपुर कोतवाल ने मुकदमे की विवेचना के बाद न्यायालय में दाखिल किया था आरोप पत्र
– गैंग लीडर के नाम दो पहिया वाहन, उसकी पत्नी के नाम अशराफ टोला में प्लाट वा मकान की कुर्की करके नोटिस किया गया चस्पा
Report:- Hariamol
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें