भूमाफिया की नब्बे करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क,जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस ने की कार्यवाही।
Unnao : गैंगस्टर अधिनियम के तहत गंगाघाट में नामित अभियुक्त नसीम अहमद अखलाख नगर थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव के विरुद्ध जिलाधिकारी उन्नाव ने की बड़ी कार्यवाही। अभियुक्त नसीम अहमद द्वारा अवैध तरीके से गैंग बनाकर थाना गंगाघाट क्षेत्रांतर्गत कटरी पीपरखेड़ा व आसपास के इलाकों में गरीब किसानों की जमीन कब्जा कर उसको प्लाटिंग कर अवैध रूप से बेंचकर संपत्ति अर्जित की गई थी।जिलाधिकारी उन्नाव ने कड़ी कार्यवाही करते हुए 90 करोड़ से अधिक की चल-अचल संपत्ति कुर्क को।भूमाफिया नसीम अमहद अपने भाई व भतीजो के साथ मिलकर संपत्तियों पर कब्जा किया था। तथा स्वयं अपने व अपनी पत्नी व पुत्र के नाम से क्रय किया।भूमाफिया नसीम के पास जमीन पर कब्जा व धोखाधड़ी के आधा दर्जन केस दर्ज है।
जिलाधिकारी उन्नाव के आदेश के अनुपालन व पुलिस अधीक्षक उन्नाव के निर्देशन में वाद संख्या 21/2023 धारा 14(1) गिरोहबंद अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए क्षेत्राधिकारी बीघापुर, तहसीलदार सदर, प्रभारी निरीक्षक गंगाघाट व थानाध्यक्ष दही सहित भारी पुलिस बल द्वारा अभियुक्त नसीम अहमद की अर्जित अचल संपत्ति कीमत करीब 90,13,36,476/- रु0 को कुर्क/जब्त किया जा रहा है।
Report:- Sumit