Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

जौनपुर: जहां पहले पढ़ाई जाती थी बाइबल, वहां होने लगा भजन-कीर्तन

proselytism stopping people start to accept hindu religion

proselytism stopping people start to accept hindu religion

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के भूलनडीह गांव लम्बे समय से धर्मांतरण चल रहा था. मामले के तूल पकड़ने पर कोर्ट के आदेश पर 271 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद गांव का माहौल बदलने लगा है। वहीं आर्य समाज के लोगों ने गांव में हवन यज्ञ कर के शुद्धिकरण किया।

आर्य समाज ने हवन यज्ञ करके लोगों का कराया शुद्धिकरण:

गरीब हिंदू लोगों को लालच देकर और बहला-फुसलाकर धर्मांतरण कराए जाने का मामला पिछले दिनों सुर्खियों में रहा. इस क्षेत्र में ईसाई मिशनरी सक्रिय थे.

सभा के नाम पर आस-पास के गांव के गरीबों को बुलाकर बाइबल पढ़ाई जाती थी.

यहां तक कि उनसे हिंदू धर्म की बुराई भी कराई जाती थी. वहीं पूरे क्षेत्र में कई लोग ईसाई धर्म को मानने लगे थे.

कोर्ट ने दिया 271 लोगों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश:

इसी मामले को लेकर कोर्ट में एक वाद दायर किया गया था, जिस पर कोर्ट ने आदेश दिया था 271 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाए.

इसके बाद इस मामले ने पूरे देश में सुर्खियां बटोरीं. धर्मांतरण के नाम पर चल रहे इस खेल को प्रदेश सरकार ने भी गंभीरता से लिया।

एक बार फिर लोग अपना रहे सनातन धर्म:

आज भूलनडीह गांव का पूरा नज़ारा काफी हद तक बदलता हुआ दिख रहा है। गांव में आर्य समाज के लोगों ने हवन यज्ञ करके लोगों का शुद्धिकरण कराया.

वहीं लोग अब दोबारा सनातन धर्म को अपना रहे हैं. इस जगह पर सभा होती थी. अब वहां धार्मिक कीर्तन होने लगा है.

केराकत के बीजेपी विधायक दिनेश चौधरी ने बताया कि धर्मांतरण का खेल लंबे समय से क्षेत्र में चल रहा था. इस मामले में कार्रवाई करते हुए अब ईसाई लोगों को क्षेत्र से बाहर कर दिया गया है और भटके हुए हिंदुओं की घर वापसी का कार्यक्रम चल रहा है।

Related posts

11 महीनों के दौरान नहीं हुआ एक भी दंगाः योगी

Bharat Sharma
7 years ago

लोहड़ी 2019 : लखनऊ में छात्राओं ने किया जमकर धमाल, देखिये तस्वीरें

Sudhir Kumar
6 years ago

राहुल गांधी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर अमेठी में जश्न

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version