बार काउंसिल द्वारा देश भर में एडवोकेट्स( एमेंडमेंट बिल) 2017 के विरोध में हड़ताल की जा रही है. इसी क्रम में आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी एडवोकेट यूनिटी फोरम के तत्वाधान में वकीलों ने प्रतिरोध सभा की. यही नही सभा के दौरान वकीलों ने कानून संशोधन बिल की प्रतियां भी जलाई.
[ultimate_gallery id=”70873″]
केंद्र सरकार द्वारा किया गया संशोधन न्यायसंगत नहीं-
- एडवोकेट्स( एमेंडमेंट बिल) 2017 के विरोध में आज लखनऊ के पुराने हाईकोर्ट चौराहे पर वकीलों ने विरोध सभा की.
- हड़ताल के दौरान लाॅ कमीशन की रिर्पोट पर आधारित प्रस्तावित विधेयक की प्रतियाँ भी जलाई गईं.
- इस प्रतिरोध सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता लक्ष्मी नारायण द्वारा की गई.
- लक्ष्मी नारायण ने इस विधेयक को पूरी तरह से अधिवक्ता विरोधी बिल करार दिया.
- उन्होंने ये भी कहा की हमारी ये लड़ाई न्याय और आजादी के पक्षधर अधिवक्ताओं के आस्तित्व की लड़ाई है.
- फोरम के संयोजक वीरेन्द्र त्रिपाठी का कहना है ही फोरम प्रस्तावित बिल के खिलाफ लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है.
- साथ ही अधिवक्तओं का आन्दोलन सीधे तौर पर लोकतन्त्र को बचाने की लड़ाई से जुड़ा है.
- बता दें की इस बिल के विरोध में आगामी दो मई ये अधिवक्ता दिल्ली कूच को करंगे.
- गौरतलब हो की लखनऊ के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी इस संशोधन का विरोध किया जा रहा है.