Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

जीएसआरएम कॉलेज के खिलाफ बीएससी नर्सिंग के छात्रों का प्रदर्शन

protest against GSRM Memorial College Of Nursing in lucknow

protest against GSRM Memorial College Of Nursing in lucknow

राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र स्थित जीएसआरएम मेमोरियल ऑफ नर्सिंग कॉलेज के खिलाफ बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष के करीब 40 छात्रों ने मंगलवार को सुबह हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर जोरदार प्रदर्शन कर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। छात्रों का आरोप है कि कॉलेज में पूरे बैच को ही फेल कर दिया। इससे छात्र-छात्राओं में काफी आक्रोश व्याप्त है। छात्र-छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग को प्रदर्शन के बाद जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।

भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा कॉलेज प्रशासन

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि हम सभी छात्र छात्राएं जीएसआरएम कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग लखनऊ में बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र हैं। इस कॉलेज की मान्यता किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में है। एंट्रेंस परीक्षा के बाद काउंसलिंग हुई उसके बाद हम लोगों को इस कॉलेज में पढ़ने का मौका मिला। हमारी प्रथम वर्ष की परीक्षा 4 सितंबर 2017 से शुरू होकर 12 सितंबर 2017 को समाप्त हो गई। इसका रिजल्ट 4 फरवरी 2018 को आया। रिजल्ट में 2017 बैच बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष के सभी छात्र छात्राओं को फेल दिखाया गया। पूरे बैच के विद्यार्थी को फेल करके कॉलेज प्रशासन छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है।

धमकी दे रहा कॉलेज प्रशासन

छात्र-छात्राओं ने बताया कि हम सभी 2017 बैच के बीएससी नर्सिंग विद्यार्थियों को एक साथ खेल किया गया। कॉलेज प्रशासन लगातार छात्र-छात्राओं को धमकी दे रहा है। केजीएमयू के जिम्मेदार अधिकारियों ने कॉलेज प्रशासन की गलती कहकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं।

नेट पर भी अपलोड नहीं किया गया रिजल्ट

पीड़ित छात्रों ने कहा कि हमारे रिजल्ट को अभी तक नेट पर भी अपलोड नहीं किया गया। जबकि अन्य नर्सिंग कॉलेज के रिजल्ट नेट पर अपलोड हो चुके हैं। जब हम अपना रोल नंबर नेट पर सर्च करते हैं तो इनवैलिड रोल नंबर लिखकर आ रहा है। जीएसआरएम के प्रिंसिपल कॉलेज के पेपर पर कोई और हैं, जबकि संचालन कोई और कर रहा है। हम सभी के प्रैक्टिकल के लिए अस्पताल की सुविधा नहीं है।

दूसरे सेमेस्टर की फीस के लिए बना रहे दबाव

सभी छात्र छात्राओं से परीक्षाफल आने से पूर्व द्वितीय वर्ष की फीस की मांग लगातार कॉलेज प्रशासन कर रहा है। कॉलेज में अलग-अलग मुद्दों को लेकर अवैध रूप से फीस जमा करवाई जा रही है। जिसकी कोई रसीद भी नहीं दी जा रही है। छात्र छात्राएं चाहते हैं कि हमारे भविष्य को देखते हुए हमें किसी अन्य कॉलेज में द्वितीय वर्ष में प्रवेश दिलाया जाए। कॉलेज की पूरी जांच की जाए और कॉलेज के ऊपर वैधानिक कार्रवाई की जाए।

क्रिमिनल वकील है प्रिंसिपल ये कहकर दे रहे धमकी

पिछले कई वर्षों से कॉलेज में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों से लगातार ऐसे ही व्यवहार किया जा रहा है। कॉलेज के प्रिंसिपल अध्यापक हमें ये कहकर धमकाते हैं कि हमारा प्रबंधक क्रिमिनल वकील है। उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकते। हम सभी छात्र छात्राएं कर्जा लेकर अपनी पढ़ाई कर रहे हैं। जब हमारी पढ़ाई ही पूरी नहीं होगी, तो हम कर्जा कैसे चुकाएंगे। टीचर भी योग्य नहीं है जो अच्छी शिक्षा दे सकें। छात्रों ने न्याय की गुहार लगाई है।

Related posts

लखनऊ महोत्सव में लगी खाद्य स्टॉल पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग का छापा। निम्न गुणवत्ता और हानिकारक रंगों से रंगी खाद्य सामग्री को छापेमार दल के अधिकारियों ने मौके पर किया नष्ट। शहीद पथ के अवध शिल्प ग्राम में चल रहा है लखनऊ महोत्सव।

Desk
7 years ago

पति की मृत्यु उपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना के अंतर्गत नवीन लाभार्थियों के आवेदन भराए जाने हेतु विकास खंडवार कैम्प का आयोजन:

Desk
3 years ago

पीयूष मिश्रा बने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख

Deepak Singh
6 years ago
Exit mobile version