लखनऊ : सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान
- सीएम ने नौकरी प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने को लेकर कहा – कि इससे जो लोग नियुक्ति और तैनाती में धंधा किया करते थे, उनका धंधा चौपट हो गया है
- 2942 ग्राम विकास अधिकारियों को नियुक्ति पत्र देने हैं
- साथ ही साथ विभाग उन 363 वीडीओ की जल्द नियुक्ति के बारे में भी सोचे, जो किसी तकनीकि खामी की वजह से नियुक्ति पत्र पाने से वंचित रह गए है
सीएम ने भर्ती प्रक्रिया के संदर्भ में क्या कहा
- अगर जल्द ही इन वीडीओ को नियुक्ति पत्र नही दिए गए तो ये भी औरों की तरह ही धरना-प्रदर्शन करेंगे
- जो प्रदेश के लिए बोझ बन चुके हैं , जिन्होंने सूबे को बदनाम किया उनकी स्क्रूटनी कराई जा रही
- ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ,
- हम स्वयं अपने ऊपर प्रश्न चिन्ह न खड़ा होने देंगे
सीएम ने गाँवों के विकाश के लिए कहा
- स्मार्ट सिटी ही क्यों स्मार्ट विलेज क्यों नहीं
- अगर वीडीओ ठान ले तो प्रदेश के 59 हज़ार गावों में खुशहाली होगी
- ग्राम विकास अधिकारी के तौर पर पुण्य के कार्य करने का मौका मिलता है
- वृद्धा पेंशन, गरीबों को आवास, राशन उपलब्ध कराता है वीडीओ
- आयुष्मान भारत योजना में वीडीओ का अहम योगदान हो सकता है
- हमने कुछ सीखा हो या न सीखा हो लेकिन धरना प्रदर्शन हमने जन्म से सीखा
- तैनाती व नियुक्ति को लेकर जो खेल पूर्व में चलता था अब वो पूरी तरह से बंद हो चुका है
- सरकारी व निजी क्षेत्रों में सरकार रोजगार के मौके नवजवानों को दे रही है
- तकनीक का इस्तेमाल कर हम शासन की योजनाओं को गरीब के घर तक पहुंचा सकते हैं,
मनरेगा मजदूरों व छोटे व्यवसाइयों के लिए भी बोले सीएम
- मनरेगा जो देश व प्रदेश के लिए अभिशाप बन चुकी थी आज उसको हम पटरी पर ला चुके है
- जो भी लोग आज नियुक्ति पत्र पा रहे है मैं दावे के साथ कह सकता हूँ उनमे से किसी ने भी सिफारिश से नौकरी नहीं पाई
- प्लास्टिक और थर्माकोल पर रोक के बाद पत्तल व्यवसाय बढ़ेगा
- मिट्टी के बर्तनों की मार्केटिंग में सहयोग दिया जाएगा
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें