लखनऊ विश्वविद्यालय ने बीएड की परीक्षा से महज एक दिन पहले ईसाबेला थॉबर्न कॉलेज (आईटी गर्ल्स कॉलेज) के बीएड कोर्स के इस सत्र के दाखिले को गलत करार देते हुए 60 छात्राओं की परीक्षा कराने पर रोक लगा दी। इसके विरोध में आक्रोशित छात्राओं ने प्रशसनिक भवन का घेराव कर जमकर नारेबाजी की। छात्राओं का आरोप था कि शनिवार दोपहर 2:00 बीएड की परीक्षा होनी थी लेकिन विवि प्रशासन ने इसे रोक दिया। हंगामे के बाद विवि प्रशासनिक अधिकारियों ने छात्राओं की समस्या सुनकर उन्हें आश्वासन दिया इसके बाद प्रदर्शन समाप्त हो सका। छात्राओं का आरोप ये भी है कि विवि प्रशासन ने प्रथम और तृतीय सेमस्टर की परीक्षा को भी रोक दिया है। (B.Ed Exam canceled)
60 छात्राओं की परीक्षा पर लगी रोक (B.Ed Exam canceled)
- लखनऊ विश्वविद्यालय का कहना है कि जांच में कॉलेज में बीएड सत्र 2017-19 में हुए प्रवेश को गलत और मानक के विपरीत पाया गया है।
- आईटी कॉलेज के इस साल (2017-18 सत्र) के बीएड के सभी 60 ऐडमिशन रद्द कर दिए हैं।
- विश्वविद्यालय 2007 से अब तक हुए प्रवेश की भी जांच कराकर कॉलेज पर कार्रवाई की तैयारी में भी है।
- हालांकि इस कार्रवाई को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं। (B.Ed Exam canceled)
- आखिर विश्वविद्यालय प्रशासन ने कॉलेज पर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की।
- वहीं, अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि उन छात्राओं का क्या कुसूर है जिन्हें परीक्षा से वंचित किया गया?
- कुलपति प्रो. यूएन द्विवेदी की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय जांच कमेटी इस मामले की पड़ताल कर रही है।
- कमिटी की रिपोर्ट के आधार पर शुक्रवार को विवि प्रशासन ने यह निर्णय लिया।
मानक के अनुरूप नहीं थे प्रवेश
- कुलपति प्रो. एसपी सिंह ने बताया कि 2017 में कॉलेज की ओर से लिए गए प्रवेश मानक के अनुरूप नहीं थे।
- कॉलेज प्रशासन इन दाखिलों को लेकर मांगी गई जानकारी देने में नाकाम रहा है।
- इतना ही नहीं विवि प्रशासन को गलत-भ्रामक जानकारी देकर धोखा दिया गया।
- कुलपति के मुताबिक, कॉलेज प्रशासन ने छात्राओं व अभिभावकों को गलत जानकारी दी।
- उन्होंने खुद स्वीकार किया है कि वह हाईकोर्ट के 2007 के आदेश के आधार पर अब तक प्रवेश लेते रहे हैं, जो सिर्फ एक सत्र के लिए था। (B.Ed Exam canceled)
- कॉलेज ने अल्पसंख्यक कॉलेज के लिए निर्धारित 50 सीटों पर खुद प्रवेश लेने में भी शासनादेशों का पालन नहीं किया है। छात्राओं को प्रवेश पत्र भी जारी नहीं किया गया है।
- कुलपति ने बताया कि रजिस्ट्रार को कॉलेज से स्पष्टीकरण लेकर आगे की कार्रवाई करने को कहा गया है।
- विवि प्रशासन कॉलेज के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में भी कार्रवाई करेगा।
शुरू हो गया था पहले से विवाद
- बता दें कि एलयू और आईटी कॉलेज के बीच बीएड को लेकर विवाद इस सत्र में दाखिलों के समय से ही शुरू हो गया था।
- आईटी कॉलेज ने अपनी बीएड की सीटें एलयू की काउंसलिंग में नहीं जुड़वाईं।
- राज्य प्रवेश परीक्षा के अभ्यर्थियों को न लेकर बीएड में सभी ऐडमिशन खुद ही कर लिए थे।
- एलयू से भी इसकी मंजूरी नहीं ली गई।
- अधिकारियों के अनुसार, विश्वविद्यालय ने लगातार नोटिस भेजकर इस पर स्पष्टीकरण मांगा, लेकिन कॉलेज ने जवाब नहीं दिया। (B.Ed Exam canceled)
- गुरुवार को लखनऊ विश्वविद्यालय की जांच समिति के सामने आईटी की प्रिंसिपल विनीता प्रकाश और मैनेजर ई.चार्ल्स भी कॉलेज पर लगे आरोपों को गलत नहीं साबित कर पाईं।
- शुक्रवार को दाखिले रद्द करने का आदेश जारी हो गया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें