अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में चल रही आतंकी गतिविधियों के विरोध में प्रदर्शन हो रहा है। एएमयू में पीएचडी के छात्र मन्नान वानी के आतंकी संगठन में शामिल होने से एएमयू का विरोध हुआ। शुरू, अखिल भारत हिन्दू महासभा व ABVP ने प्रदर्शन कर फूंका पुतला। थाना गाँधीपार्क इलाके के एटा चुंगी चौराहा और डीएस कॉलेज पर फूंका पुतला। प्रदर्शनकारियों ने सर सैय्यद अहमद खां को देश का गद्दार तक कह डाला।
प्रदर्शनकारियों ने बताया देश का गद्दार
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पीएचडी के छात्र मन्नान वानी के आतंकी संगठन में शामिल हो जाने के बाद एएमयू का चौतरफा विरोध शुरू हो गया है। आज अखिल भारत हिंदू महासभा और एबीवीपी ने प्रदर्शन करते हुए एएमयू और सर सैयद अहमद खान का पुतला फूंका।
इस दौरान अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक पांडे ने कहा एएमयू में आतंकी का मिलना एक आम बात हो गई है। हिंदू महासभा हमेशा से यह कहता आ रहा है कि यह विश्वविद्यालय आतंक एवं राष्ट्रद्रोहियों की पाठशाला बना हुआ है, स्थानीय प्रशासन एवं खुफिया तंत्र गंभीरता से नहीं ले रहा था। परिणामवाद सबके सामने है वास्तविकता यह है कि यदि यहां से निकले सभी मेधावी पश्चिमी छात्रों पर सर्वे किया जाए तो जहां भी होंगे आतंक को सहयोग कर रहे होंगे अतः हिंदू महासभा मांग करती है कि देश के रक्षा मंत्रालय में एवं गृह मंत्रालय में अगर वह तैनात हो तो जांच जरुर की जाए। वही सर सैयद अहमद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सर सैयद अहमद खान देश के गद्दार है। यह वही विवि है जहां सिमी की स्थापना हुई थी । इसे बंद कर ताला डाल देना चाहिए ।
एएमयू में अप्लाइड जियोलॉजी विभाग से पीएचडी कर रहा था
देश में आतंकियों के फैलते जाल का एक और मामला सामने आया जब अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रहा एक कश्मीरी छात्र गायब हो गया था. लेकिन अचानक उसके आतंकी बनने की खबर सामने आई है. फेसबुक और व्हॉट्सएप पर जारी मैसेज के अनुसार, कश्मीरी शोधार्थी 5 जनवरी को हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हो गया है. सोशल नेटवर्किंग पर जारी फोटो में उसे अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर के साथ देखा जा सकता है. इस कश्मीरी युवक का भाई जूनियर इंजीनियर है. ख़बरों के मुताबिक, एएमयू में पीएचडी कर रहे युवक की पहचान कुपवाड़ा (जम्मू-कश्मीर) निवासी मन्नान वानी के तौर पर हुई है. परिजनों ने बताया कि मन्नान एएमयू में अप्लाइड जियोलॉजी विभाग से पीएचडी कर रहा था.