उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के एपीएन पीजी कालेज और शिवहर्ष किसान पीजी कालेज में छात्रसंघ चुनाव स्थगित होने की खबर लगते ही बड़ी संख्या में छात्र सड़क पर उतर आए हैं। यहाँ पर आक्रोशित छात्र नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी के आवास मिलने पहुंचे और वहीँ गेट पर बैठकर धरना देने लगे। छात्रों के डीएम आवास के बाहर धरना पर बैठने की खबर लगते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया है। प्रशासनिक अधिकारियों ने छात्रों को मनाने की कोशिश की मगर वह दो तीन दिन के अंदर चुनाव कराने की मांग पर अड़े हैं।
बड़ी संख्या में पहुंचे आक्रोशित छात्र :
देर शाम जैसे ही एपीएन पीजी कालेज और शिवहर्ष किसान पीजी कालेज में छात्र संघ चुनाव स्थगित होने की खबर छात्रनेताओं को मिली, वे सभी गुस्से में आ गए। एपीएनपीजी कालेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कबीर तिवारी, शिवहर्ष किसान पीजी कालेज के पूर्व छात्रसंघ महामंत्री ऋषभ तिवारी के साथ बड़ी संख्या में छात्रनेता फौव्वारा तिराहा कंपनी बाग होते हुए नारेबाजी करते डीएम आवास पहुंचे। वहीं उनके डीएम आवास की ओर जाने की खबर लगते ही एसडीएम, सीओ सिटी, सीओ कलवारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस के जवान डीएम आवास पहुंच गए।
छात्रों ने लगाया आरोप :
छात्र नेताओं का कहना था कि चुनाव के लिए नामांकन पत्र बिक चुके हैं, पर्चा दाखिला होना बाकी है। ऐसे में अचानक चुनाव स्थगित करने से उन्हे काफी नुकसान हुआ है। वह जिला प्रशासन से नियत तिथि के अंदर चुनाव कराने की मांग पर अड़े रहे। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों का कहना था कि पुलिस फोर्स की कमी के कारण चुनाव टाला जा रहा है। सप्ताह भीतर दोनों महाविद्यालय के प्राचार्य, चुनाव अधिकारी के साथ बैठक कर नई तिथि घोषित करेंगे। छात्र उनकी बात मानने को तैयार नहीं हैं। देर रात तक छात्रों को मनाने का सिलसिला जारी रहा था।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]