15 अगस्त 2017 को भारत ने अपनी आजादी का 71वां स्वतंत्रता दिवस(71st independence day) मना था. इस दौरान देश के विभिन्न स्थानों पर ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में भी 130 फ़ीट ऊंचा तिरंगा फहरा गया था. ये तिरंगा एक रियल स्टेट कंपनी ओम रेजीडेंसी में फहरा गया था. लेकिन ध्वजारोहण के बाद रात में तिरंगे को अंधेरे में रखा गया. जिसे लेकर रियल स्टेट कंपनी ओम रेजीडेंसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.
बीजेपी के नगर अध्यक्ष की शिकायत पर दर्ज हुआ मुकदमा-
- 71वें स्वतंत्रता दिवस पर बरेली के रियल स्टेट कंपनी ओम रेजीडेंसी में ध्वजारोहण किया गया था.
- ये झंडारोहण केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने किया था.
- इस दौरान 130 फ़ीट ऊंचा तिरंगा फहराया गया था.
- लेकिन तिरंगा फहराने के बाद रात में तिरंगे को अंधेरे में रखा गया.
- जिसके बाद बीजेपी के नगर अध्यक्ष अतीश अग्रवाल की शिकायत पर ओम रेजीडेंसी के खिलाफ फरीदपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया.
- दरअसल राष्ट्रीय ध्वज के प्रोटोकॉल के तहत सूरज डूबने के बाद तिरंगे को सुरक्षित रख लिया जाता है.
- ऐसा न करने पर तिरंगे को प्रकाश में रखना होता है.
- बहरहाल सीओ फरीदपुर द्वारा मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं.