गंगा के लगातार बढ़ रहे जल स्तर से जहाँ कटरी के गाँवों में एलर्ट जारी कर दिया गया है वहीँ गंगा का पानी कटरी में घुसने लगा है साथ ही मकड़ी खेड़ा जैसे विकसित इलाको में भी कटान के कारण गंगा का पानी घुस गया है. यहाँ लोग बाढ़ जैसे हालात के चलते पलायन करने को मजबूर है| प्रशासन ने इन लोगो की बिलकुल कोई सुध नहीं ली है।
बैराज के सभी गेट न खुलने से कटान शुरू:
लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा का जल स्तर भी लगातार बढ़ रहा है गंगा का जल स्तर चेतावनी बिंदु के पास पहुंचा गया है वहीँ इस वजह से पाण्डु नदी व नहर का पानी भी ओवर फ्लो होकर बह रहा है. लगातार बढ़ रहे इस जल स्तर से गंगा किनारे के कटरी व गाँवो में पानी पहुँच गया है. इसको लेकर ग्रामीणों में बेचैनी बढ़ गयी है उधर गंगा बैराज में सभी गेट न खोले जाने के कारण बैराज के पहले कटान शुरू हो चुका है.
पॉश इलाके भी बाढ़ की चपेट में:
कटान के कारण से ख्योरा कटरी सिंह पुर बिठूर के कुछ इलाको समेत कानपुर शहर के नए पॉश इलाके मकड़ी खेड़ा, कल्याणपुर, इंद्रानगर में भी गंगा के बाढ़ का पानी पहुँच गया है. मकड़ी खेड़ा का आलम तो यह है की यहाँ गंगा का पानी लोगो के घरों तक घुस गया है.
लोग कमर भर पानी जाने को मजबूर:
जहाँ कटरी के कई इलाके पूरी तरह जलमग्न हो चुके है वहीँ मकड़ी खेड़ा इलाके में तो लोग घरो में कैद दिखाई दिए. लोग कमर तक पानी में होकर ही कहीं भी जाने के लिए मजबूर है.
प्रशासन की नींद नहीं टूटी, रिश्तेदारों के यहाँ जा रहे लोग:
यहाँ गंगा में बढ़ रहे पानी के कारण कटान होने से पानी अब पूरे मकड़ी खेड़ा में घुस गया है और लगातार पानी बढ़ भी रहा है. यहाँ पानी बिलकुल कम होने का नाम नहीं ले रहा यहाँ अभी तक कोई भी प्रशासन का अधिकारी व कर्मचारी नहीं पहुंचा है. यहाँ लोगो अपना अपना घर छोड़कर पलायन करके अपने रिश्तेदारो और अन्य जगह पर रुकने के लिए मजबूर है।