Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

टोल टैक्‍स के रूप में डीएनडी ने चुराये देश के कई लाख करोड़ रूपयें

नोंएड़ा और दिल्‍ली को एक दूसरे से जोड़ने वाले कई ऐसे रोड हैं जिनसे गुजरने पर लाखों लोग रोजाना टोल टैक्‍स के रूप में डीएनडी को एक निश्चित धनराशि अदा करते हैं। डीएनडी सालों से टोल टैक्‍स के नाम पर लोगो से पैसे वसूल तो रहा है लेकिन वसूली गई इस रकम के बदले  डीएनडी खुद कुछ भी आयकर विभाग को नहीं दे रहा है जिसकी वजह से मुनाफे की मलाई खा रहे डीएनडी पर आयकर विभाग की नजर पड़ गई है। dnd noidaडीएनडी अपनी इनकम के नाम पर आयकर वालों को कई सालों से कोई टैक्स नहीं दे रहा है। डीएनडी ने अब तक टैक्स के नाम पर लोगों से अरबों वसूल कर लिए हैं।
सुंदर, सपाट और शानदार डीएनडी की कहानी में कई झोल हैं। जमीन से लेकर टैक्स तक कई सवाल हैं, लेकिन इन सवालों के जवाब देने के लिए डीएनडी का कोई अधिकारी सामने आया ही नहीं।
7 फरवरी, 2001 को नोएडा डीएनडी शुरू हुआ था। डीएनडी की कुल लंबाई 9.2 किलोमीटर है। नोएडा की तरफ से 31 और मयूर विहार की तरफ से 11 टोल प्लाजा हैं। जहां से डीएनडी पर रोजाना 2 लाख 20 हजार के करीब वाहन गुजरते हैं। जिनसे टैक्स के रूप में डीएनडी को रोजाना 27 लाख रूपए मिलते हैं।
प्रतिदिन हो रही कमाई के हिसाब से कपंनी अब तक अपनी पूरी लागत वसूल कर चुकी है। लेकिन इसके बाद भी यह सवाल बना हुआ है कि कंपनी अपनी लागत वसूल करने के बाद भी लोगों से टैक्स क्यों वसूल रही है। वैसे अब आयकर विभाग इस पूरे मामले पर नजर बनाए है कि डीएनडी के लिए कितनी जमीन थी, डीएनडी कितने में तैयार हुआ और कितना बचा हुआ है।

Related posts

यूपी हाईकोर्ट : सरकार डेंगू से अपने नागरिकों की जान बचाने में रही नाकाम!

Vasundhra
9 years ago

सदर विधानसभा से सपा के प्रत्याशी अनिल वर्मा और उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया

Desk
3 years ago

असमवासियों ने आदिवासी समाज में जन्में जुझारू नेता को सौंपी राज्य की बागडोर- मोदी!

Rupesh Rawat
9 years ago
Exit mobile version