उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले के पुखरायां में रविवार को एक बहुत बड़ा ट्रेन हादसा हो गया था, जिसके बाद मंगलवार सुबह क्षतिग्रस्त ट्रैक पुखरायां को ठीक कर दिया गया है। मंगलवार को पुखरायां ट्रैक पर सामान्य कर दिया गया है।
शुरू हुआ ट्रेनों का आवागमन:
- उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले के पुखरायां में रविवार को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया था।
- जिसके बाद रेलवे द्वारा क्षतिग्रस्त पुखरायां ट्रैक को ठीक कर दिया गया है।
- मंगलवार सुबह से पुखरायां ट्रैक का ट्रैफिक सामान्य कर दिया गया।
रविवार को हुआ था भीषण हादसा:
- कानपुर देहात के पुखरायां में रविवार की सुबह तड़के 3 बजे भयानक हादसा हो गया।
- पटना-इंदौर एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए थे।
- प्रथम दृष्टया हादसे का कारण ट्रेन ड्राईवर द्वारा अचानक फुल इमरजेंसी ब्रेक लगाया जाना बताया गया।
- वहीँ ट्रेन ड्राईवर ने कहा कि, मामले में वो निर्दोष है, साथ ही उसने बताया कि, सब कुछ बहुत जल्दी हुआ।
रेलवे के सबसे बड़े हादसों में से एक:
- रविवार 20 नवम्बर को कानपुर में हुआ रेल हादसा रेलवे के इतिहास के बड़े हादसों में से एक माना जा रहा है।
- हादसे में कुल 140 से अधिक लोगों की मौत हुई है।
- वहीँ 400 से अधिक लोग घायल हैं।
- जिनका कानपुर के अस्पतालों में इलाज चल रहा है।