उत्तर प्रदेश के ताजनगरी कहे जाने वाले आगरा में सोमवार 25 जुलाई को पल्स ग्रुप के सैकड़ों निवेशकों द्वारा विशाल प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान पल्स ग्रुप के निवेशकों ने सड़क पर अर्धनग्न होकर पैदल मार्च किया.
ये भी पढ़ें :वाराणसी: बरसात के चलते अचानक धंसी रोड!
निवेशकों ने भारत सरकार के नाम सौंपा ज्ञापन-
- आगरा में आज पल्स ग्रुप के सैकड़ों निवेशकों ने जोरदार प्रदर्शन किया.
- ये प्रदर्शन के साथ ही पल्स ग्रुप के इन निवेशकों ने अर्धनग्न होकर पैदल मार्च भी किया.
- बता दें कि ये प्रदर्शन ऑल इंवेस्टर्स सेफ्टी आर्गेनाईजेशन के नेतृत्व में किया गया.
- जिसमें पल्स ग्रुप के सैंकड़ों निवेशक शामिल हुए थे.
- ऑल इंवेस्टर्स सेफ्टी आर्गेनाईजेशन के नेतृत्व में सैकड़ों निवेशक अर्धनग्न पैदल मार्च करते हुए आगरा जिला मुख्यालय पहुंचे.
ये भी पढ़ें :अल्पसंख्यक विभाग नहीं लिख पाया देश के प्रधानमंत्री का सही नाम!
- जहाँ उन्होंने जिला प्रशासन के माध्यम से भारत सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा.
- गौरतलब हो कि आगरा के चार लाख निवेशकों का पल्स कंपनी में निवेश किया था.
- जिसमे उनका 700 से 800 करोड़ रुपया फंसा हुआ हुआ है.
- इस पैसे को ही वापस दिलाये जाने की मांग करते हुए इन निवेशकों ने प्रदर्शन किया था.
- बता दें कि पैदल मार्च के दौरान निवेशकों ने पैसा दो या फ्हांसी दो के नारे भी लगाये.
- इस निवेशकों ने भारत सरकार से पैसा दिलाए जाने की मांग की है.