प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के शिलान्यास को बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक छलावा करार दिया है साथ ही ये भी कहा कि इस तरह की हरकत करना भाजपा की पुरानी परंपरा है। शनिवार को जारी किए गए एक बयान में मायावती ने कहा कि एक ऐसे वक्त में जब आमचुनाव नजदीक हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करना जनता के साथ छलावा है। अगर यही काम 2014 में केंद्र में भाजपा की सरकार आने के बाद किया गया होता तो अब तक एक्सप्रेस वे पूरा हो जाता।
मायावती ने राज्य की भाजपा सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र व राज्य की सरकार को मिलकर प्रदेश की जनता के लिए राजनीति से ऊपर उठकर अपराध नियंत्रण और विकास के कार्य करना चाहिए। वहीं, उन्होंने दावा किया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, जेवर अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा और ग्रेटर नोएडा से बलिया तक गंगा एक्सप्रेस-वे की रूपरेखा बसपा सरकार में तैयार हुई थी। अगर तत्कालीन यूपीए सरकार ने एनओसी दे दी होती तो बसपा कार्यकाल में ये परियोजनाएं पूरी हो जातीं।
मायावती ने बसपा सरकार में पूर्वांचल व बुंदेलखंड के विकास के लिए की गई कवायदों का भी जिक्र किया और कहा कि बसपा सरकार के कार्यकाल में ही पूर्वांचल के विकास के लिए वहां की प्रशासनिक इकाइयों का पुनर्गठन किया व मिर्जापुर व बस्ती को नया मण्डल बनाया गया। इसके अलावा पूर्वांचल के विकास के लिए केंद्र से विशेष सहायता के रूप में 36 हजार करोड़ रुपये की भी मांग की।