Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

दूसरी बारिश में छतिग्रस्त हुआ मोदी के सपनों का “पूर्वांचल एक्सप्रेस वे”

purvanchal-expressway-of-modis-dreams-got-damaged-in-the-second-rain

purvanchal-expressway-of-modis-dreams-got-damaged-in-the-second-rain

दूसरी बारिश में छतिग्रस्त हुआ मोदी के सपनों का “पूर्वांचल एक्सप्रेस वे”

सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर 15 फिट लंबा गड्ढा, कांग्रेस बोली-सरकार के भ्रष्टाचार का इससे बड़ा साक्ष्य क्या होगा?

सुलतानपुर ।

उत्तर प्रदेश में बना लखनऊ से गाजीपुर को जोड़ने वाला सरकार की महात्वाकांक्षी परियोजनाओं में शुमार रहने वाला पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पहली ही बरसात में धंसने लगा है । सुल्तानपुर में बीती रात हलियापुर में एक्सप्रेस वे की सड़क बैठ गई है , 5 फीट गहरा व 15 फीट लंबा गड्ढा हुआ है । फिलहाल यूपीडा की ओर से गड्ढे को बराबर किया जा रहा है , उधर यूपी कांग्रेस ने ट्वीट कर सरकार को घेरा भी है । कांग्रेस ने लिखा है “सरकार के भ्रष्टाचार का इससे बड़ा साक्ष्य क्या होगा?” कांग्रेस ने ट्वीट में ये भी लिखा है, “हाल-फिलहाल ही बना ‘पूर्वांचल एक्सप्रेस वे’ अभी दो बरसात भी नहीं देख पाया कि टूटकर धंस गया । हलियापुर थाना क्षेत्र के पास इस पर लगभग 15 फुट लम्बा गड्ढा हो गया है । जिस कारण कई वाहनों के क्षतिग्रस्त होने की भी सूचना मिली है।” जानकारी के अनुसार पूर्वांचल एक्सप्रेस पर ये मामला KM 83 पर हलियापुर थाना क्षेत्र में हुआ है। जिसमें लगभग आधादर्जन लोगों को मामूली चोटें भी आई हैं। सूचना पर यूपीडा टीम और पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे , उन्होंने देर रात रेस्क्यू कर बचाव कार्य शुरू करा दिया है । बताया जा रहा है कि एक्सप्रेस वे पर आ रही गाड़ियों का डायवर्जन भी किया गया है ।

मई में भी बैठी थी सड़कें

वैसे 11 माह पूर्व बनकर तैयार हुए इस एक्सप्रेस वे पर सड़क बैठने का ये पहला मामला नहीं है , मई 2021 में भी तीन दिनों तक हुई बरसात में कुवांसी-हलियापुर के बीच एक्सप्रेस वे के अंडर पास की बीम दरक गई थी । अंडरपास की रेलिंग व फुटपाथ की मिट्टी बह गई , और सड़क में दरार आ गई है ।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने माह नवंबर में किया था पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का लोकार्पण , मोदी ने कहा था एक्सप्रेस वे सरकार की बड़ी उपलब्धि

बताते चलें कि पिछले वर्ष 22 हजार करोड़ रुपये से बने 340 KM लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का लोकार्पण 16 नवंबर 2021 को PM नरेन्द्र मोदी ने सुल्तानपुर में कूरेभार थानाक्षेत्र के अरवल कीरी स्थित एयर स्ट्रिप से किया था । इस प्रोजेक्ट से जनपद लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ तथा गाजीपुर जिले काफी लाभान्वित हो रहे हैं । साल भर के भीतर दूसरी बार छतिग्रस्त हुए एक्सप्रेस वे को लेकर यूपी कांग्रेस सरकार पर जमकर ट्वीटर वॉर करती नजर आ रही है , तो वहीं दूसरी तरफ यूपीडा रातों रात मामले को निपटाने में जुटा रहा बैरहाल छतिग्रस्त हुए हिस्से पर मिट्टी डालकर छोटे वाहनों की निकासी शुरू करा दी गयी है और बड़े वाहनों को डाइवर्जन रूट से निकालने की प्रक्रिया को अपनाया जा रहा है ।

 

एयर स्ट्रिप तक गई है बनाई

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कुल छह टोल प्लाजा, 18 फ्लाईओवर, सात रेलवे ओवर ब्रिज, साथ बड़े सेतु, 118 छोटे सेतु, 13 इंटरचेंज, पांच रैम्प प्लाजा, 271 अंडरपास तथा 503 पुलियों का निर्माण हुआ है। एक्सप्रेसवे पर आपातकालीन स्थिति में भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों के लैंडिंग/टेक ऑफ के लिए जनपद सुल्तानपुर में 3.2 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी का निर्माण भी हुआ है।

Report:- Gyanendra

Related posts

गेंहू की फसल काटने को लेकर हुए विवाद में किसान को मारी गोली, गोली लगने से किसान की मौके पर हुई मौत, गांव के ही एक परिवार से हुआ था विवाद, घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से हुए फरार, नाराज परिजनों से शव रखकर मार्ग किया जाम, लगा कई किलोमीटर लंबा जाम, पुलिस मौके पर पहुंच कर परिजनों को समझाने का कर रही प्रयास, कोतवाली बांगरमऊ के पंचू पुरवा गांव का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

महोबा-फर्जी वोट के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ता एजेंट भिड़े

kumar Rahul
7 years ago

अलीगढ़: सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत ,14 घायल

Mohammad Zahid
7 years ago
Exit mobile version