यूपी के बलिया जिले का बहुचर्चित रागिनी हत्याकांड के बाद मृत छात्रा के घर बुधवार को यूपी सरकार में पिछड़ा वर्ग व विकलांग कल्याण कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर (om prakash rajbhar statement) पहुंचे। उन्होंने गमजदा परिवार को सांत्वना देने के साथ कहा कि जल्द ही पूर्वांचल यूपी से अलग होगा।
हैलट अस्पताल के शौचालय में नवजात का शव मिलने से हड़कंप!
- उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश एक बड़ा राज्य हो गया है।
- बिना अलग हुए पूर्वांचल का विकास संभव नहीं हो सकता।
- उन्होंने बताया कि इसका खाका तैयार है केंद्र को जल्द भेजने की तैयारी हो रही है।
- उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे राज्यों का तेजी से विकास हो रहा है इसलिए पूर्वांचल को यूपी से अलग किया जायेगा।
- उन्होंने यह भी कहा कि कुछ अधिकारी अभी भी समाजवादी पार्टी के नेताओं के इशारों पर काम कर रहे हैं।
वीडियो: लखनऊ में पुलिस अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज!
क्या है रागिनी हत्या कांड?
- गौरतलब है कि पिछली 8 अगस्त 2017 को बलिया जिले के बांसडिह थाना क्षेत्र के बजहां गांव में सुबह स्कूल जाते वक्त 12वीं की छात्रा रागिनी दुबे की धारदार हथियार से निर्मम तरीके से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी।
- पुलिस ने इस हत्याकांड के दो आरोपियों को हत्या में प्रयुक्त चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया था। तीन आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया हैं।
- इस हत्याकांड को अंजाम दिया था गांव के ग्रामप्रधान पुत्र प्रिंस उर्फ आदित्य तिवारी पुत्र कृपाशंकर तिवारी व राजू यादव पुत्र रामचंद्र यादव ने दिया था।
- पुलिस के मुताबिक, अभियुक्त प्रिंस का रागिनी से प्रेम-प्रपंच चल रहा था।
- लेकिन इधर किसी बात को लेकर दोनों में अनबन हो गई थी।
- इससे अभियुक्त प्रिंस नाराज हो गया था।
- उसने साथियों के साथ मिलकर रागिनी की हत्या करने की योजना बनाई और सुबह स्कूल जाते वक्त चाकू से रेतकर हत्या कर दी थी।
- 16 साल की छात्रा की हत्या की खबर ने बलिया जिले के आम जनमानस लोगों को झकझोर कर रख दिया है।
- इसी मामले में बुधवार को भाजपा मंत्री (om prakash rajbhar statement) रागिनी के घर पहुंचे थे।
कॉल सेंटर में आतंकी छिपे होने की सूचना पर STF ने की घेराबंदी