पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा गौवंशों का स्वास्थ्य परीक्षण हो और खाने में भूसा के साथ हरा चारा अवश्य दिया जाये

हरदोई।

पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा गौवंशों का स्वास्थ्य परीक्षण हो और खाने में भूसा के साथ हरा चारा अवश्य दिया जाये,कहा बच्चे देश का भविष्य, उच्च स्तर की शिक्षा देकर उनका भविष्य उज्जवल बनाये,उन्होंने कहा बन्दरों की समस्या दूर होगी और निर्धारित रोस्टर के अनुसार गांव में विद्युत आपूर्ति कराई जायेगी,गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण हो और समय पर पोषाहार का वितरण कराया जाये बोले मंत्री कपिल देव,मंत्री मयंकेश्वर सिंह ने कहा अभिभावकों को बच्चों को साफ-सुथरा रखने के साथ पोषक आहार खिलाने हेतु प्रेरित करें,जनपद भ्रमण के दूसरे दिन मंत्री समूह ने ब्लाक बावन की ग्राम पंचायत कौढा में स्थित निराश्रित गौशाला का निरीक्षण किया,ग्राम कौढ़ा के संविलियन विद्यालय में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया,गौशाला, आगंनबाड़ी केन्द्र एवं विद्यालय निरीखण के दौरान जिलाधिकारी अविनाश कुमार, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी,अपर जिलाधिकारी वन्दना त्रिवेदी,समेत अन्य जिलास्तरीय अधिकारी रहे मौजूद।

Report:- Manoj

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें