उत्तर प्रदेश की नवनिर्वाचित योगी आदित्यनाथ सरकार प्रदेश की काया पलटने की मुहिम में जुटी हुई है। एक तरफ सीएम योगी आदित्यनाथ खुद हर छोटी-बड़ी योजनाओं का निरीक्षण कर रहे हैं। वहीं प्रदेश के हर विभाग में ईमानदारी से काम करने की एक मजबूत नीव रखी जा रही है। इसी क्रम में यूपी उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने पीडब्ल्यूडी विभाग को लेकर बयान दिया।
पीडब्ल्यूडी में ई-टेंडरिंग पर रहेगा जोर
- उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या इलाहाबाद के दौरे पर हैं।
- यहां उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी मे गुंडे-बदमाशों को ठेका नहीं मिलेगा।
- साथ ही अब पीडब्ल्यूडी मे ई-टेंडरिंग के जरिए ही ठेका दिया जाएगा।
- उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में हुए भ्रष्टाचार की भी जांच की जाएगी।
- उन्होंने कहा, अब प्रदेश में भूमाफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
गरीबों तक पहुंचेगी योजनाएं
- केपी मौर्या ने दावा किया कि सरकार की योजनाएं गरीबों तक जरूर पहुंचेंगी।
- सड़कों को बहुत जल्द गड्ढा मुक्त कर दिया जाएगा।
- प्रदेश में विकास जमीनी स्तर पर जल्द ही दिखाई देना शुरू हो जाएगा।
इलाहाबाद में फूड प्रोसेस पार्क
- केपी मौर्या ने बताया कि इलाहाबाद में फूड प्रोसेस पार्क का निर्माण होगा।
- इस फायदा किसानों को भी पहुंचेगा।
पत्रकारों का रखेंगे ध्यान
- डिप्टी सीएम केपी मौर्या ने कहा कि वह बहुत छोटे कार्यकर्ता से आज यहां तक पहुंचे हैं।
- उन्होंने बताया कि मैं प्रेस विज्ञप्ति लिखकर अखबारों के दफ्तरों में भी पहुंचाता था।
- उन्होंने कहा कि यह सरकार पत्रकारों के लिए भी अच्छा काम करेगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें