उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने कार्यकाल के पहले दिन से ही प्रशासन की कार्यप्रणाली को सुधारने के आदेश दिए थे। जिसके बाद इसी क्रम उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग(PWD) के कामों पर अब से सचिवालय के अफसर निगाह रखेंगे।
प्रमुख सचिव सदाकांत ने जारी किये आदेश(PWD):
- राज्य सरकार ने लोक निर्माण के कार्यों में गुणवत्ता लाने के लिए नया आदेश जारी किया है।
- जिसके तहत अब से PWD विभाग(PWD) के सभी कामों पर सचिवालय के अफसर नजर रखेंगे।
- यह आदेश प्रमुख सचिव सदाकांत की ओर से जारी किये गए हैं।
भुगतान के साथ ही होगा भौतिक सत्यापन(PWD):
- शासन के आदेशानुसार अब से PWD विभाग के कामों पर सचिवालय के अफसर नजर रखेंगे।
- जिसके तहत भुगतान के साथ ही अफसरों को कार्यों का भौतिक सत्यापन भी करना होगा।
- जिसके लिए अफसर, सचिव, विशेष सचिव अनुभाग अधिकारी जाकर सड़कों की गुणवत्ता परखेंगे।
15 जून तक सभी गड्ढे भरने के राज्य सरकार के आदेश(PWD):
- PWD के कामों पर अब से सचिवालय के अफसर नजर रखेंगे।
- साथ ही किसी भी गड़बड़ी पर सचिवालय के अफसरों की ही जवाबदेही बनेगी।
- गौरतलब है कि, राज्य सरकार ने 15 जून तक सूबे की सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करने की बात कही है।