अमेठी के दो दिवसीय दौरे से पहले ही राहुल गांधी पर उठाये जा रहे सवाल ?
वैसे तो इन दिनों भारत की राजनीती में एक दुसरे के उपर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला तो ऐसे जरी है। जैसे की राजनीती अपनी सबसे बुरे दिनों में चल रही हो। तीन राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी के दो दिनी दौरे से पहले ही उनके ऊपर हमले शुरू हो गए हैं। जिसमे सबसे पहले केंद्र मंत्री स्मृति ईरानी ने उनके बार बार अमेठी के आगमन पर सवाल उठाये है। अब मंत्री अनुग्रह नरायण मिश्र ने राहुल को ट्वीट किए पत्र में लिखा है कि आपने शासन सत्ता में रहते हुए हजारों किसानो की जमीन सम्राट साइकिल व मलिक मोहम्मद जायसी बालिका विद्यालय, मालविका स्टील फैक्ट्री के नाम पर हड़प ली है और करोड़ो का घोटाला किया है।
- आपके परनाना, नानी, पिता की तरह घोटालेबाजों की श्रृंखला में अपना नाम भी लिखा लिया है।
- जिला में भाजपा के मंत्री ने उनको घोटालेबाज बताया है।
- भाजपा के जिला मंत्री ने उनको ट्विटर के माध्यम से पत्र भेजकर घोटालेबाज बताया है।
- पत्र सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है।
आप चोर किसे बोल रहे है पहले अपने खानदान को देख लीजिए: अनुग्रह नरायण मिश्र
पत्र के मध्यम से उन्होंने कहा कि सांसद जी आप देश के चौकीदार, ईमानदार, यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चोर कह रहे है, जबकि आपकी मां सोनिया गांधी और आप नेशनल हेराल्ड मामले में चल रही हैं जमानत पर रिहा। इसके साथ पत्र में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. जवाहर लाल नेहरू पर 1948 में जीप घोटाला, 1956 में एलआईसी और 1962 में हथियार खरीद घोटाले का जिक्र किया है।
- पत्र में स्व. इंदिरा गांधी पर भी कही गई है चोरी घोटाले की बता।
- आप चोर किसे बोल रहे पहले अपने देख लीजिए खानदान को ।
- प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा की पूंजी पचास हजार से बढ़कर बारह हजार करोड़ तक पहुंचने का मांगा गया है जवाब।
- पत्र में राहुल को झूठे आरोप लगाना बंद करने और स्मृति ईरानी का अनुसरण करने की भी दी गई है नसीहत।
- भाजपा जिला मंत्री ने बताया कि पत्र भेजकर राहुल से मांगा गया है जवाब।
- उन्हें ट्विटर के माध्यम से भेजा गया है पत्र।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]