उत्तर प्रदेश के (Rae Bareli) रायबरेली जिले में जमीन पर कब्जे के विवाद में तीन लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। जबकि दो अन्य को कथित रूप से जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार दिया गया। पुलिस ने नामजद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
छपरा-टाटा एक्सप्रेस लोहे की सीढ़ी से टकराई, यात्री घायल!
- जबकि मृतकों के एक साथी का पता नहीं लगा सका है।
- घटना के बाद गांव में पुलिस-पीएससी तैनात कर दी गई है।
- सूचना मिलते ही अपर पुलिस महानिदेशक अभय प्रसाद व पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ जोन जय नारायण घटनास्थल का मुआयना करने पहुंचे।
- जबकि जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सुबह से ही गांव में डेरा डाले हुये हैं।
वीडियो: DGP के आदेश पर कप्तानों ने बैंको में की चेकिंग!
क्या है पूरा घटनाक्रम
- पुलिस के मुताबिक, प्रतापगढ़ जनपद के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र स्थित तेवारा गांव का प्रधान रोहित शुक्ला उंचाहार कोतवाली क्षेत्र के भुसई का पुरवा में ससुराल की तरफ से खुद को मिली एक जमीन पर घर का निर्माण करवा रहा था।
- पास के ही अपटा गांव की महिला प्रधान रामश्री का बेटा राजा यादव कल वहां पहुंचा और यह कहकर निर्माण कार्य रकवा दिया कि ग्राम सभा की जमीन पर अवैध रूप से निर्माण कराया जा रहा है।
- इस बात की जानकारी मिलने पर रोहित और उसके साथी अनूप, अंकुश, करमचंद, मनीष और बच्चा शुक्ला सोमवार देर रात राजा से बात करने के लिये अपटा गांव पहुंचे थे।
- रोहित ने कहा कि वह जिस जमीन पर निर्माण करा रहा है, वह उसके ससुर ने उसे दी है।
- इसी बीच विवाद बढ़ गया और राजा यादव के भाई कृष्ण कुमार ने हवा में गोलियां चलानी शुरू कर दीं।
वीडियो: रोडवेज बस अनियंत्रित होकर खाई में पलटी!
- खुद को घिरता देख रोहित और उसके साथी वहां से बोलेरो से भागे।
- राजा और उसके साथियों ने उनका पीछा किया।
- रोहित की गाड़ी गांव से बाहर निकल रही थी कि तभी रास्ते में शौच के लिये जा रहे एक बुजुर्ग से टकराने के कारण वह अनियंत्रित होकर खम्भे से जा टकरायी।
- इसी बीच राजा और उसके 70-80 साथी मौके पर पहुंच गये।
- इससे रोहित और उसके साथियों को भागने का मौका नहीं मिला और भीड़ ने सभी को लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया।
वीडियो: ड्यूटी पर सोते मिले दरोगा जी कैमरे में कैद!
- जिससे उनमें से रोहित, करमचंद और बच्चा की मौत हो गयी।
- अनूप और अंकुश की जीप में जलकर मौत हो गयी।
- आशंका व्यक्त की जा रही है कि दो लोगों को जीप में फूंक दिया गया।
- वहीं मनीष का अभी तक कोई पता नहीं चला है।
- मृतकों के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने राजा यादव और उसके भाई कृष्ण और प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया है।
लखनऊ: अपहरण के बाद 6 साल की मासूम की हत्या!
- बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।
- वहीं पकड़े गए आरोपियों का कहना है कि रोहित और उसके साथी घर पर धमकाने आये थे।
- जिस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने जब उन्हें दौड़ाया तो भागते समय उनकी गाड़ी पलट गयी और उनकी मृत्यु हो गयी।
- (Rae Bareli) पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
वीडियो: योगी की 100 दिन की सरकार में केवल जनता से धोखेबाजी!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Ankush
#Anoop
#bachcha Shukla
#five killed in raebareli
#ground dispute
#Karamchand
#killing five people
#Manish
#photo
#Rae Bareli
#Rae Bareli police
#UP Police
#Video
#अंकुश
#अनूप
#करमचंद
#जमीनी विवाद
#पांच लोगों की हत्या
#फोटो
#बच्चा शुक्ला
#मनीष
#यूपी पुलिस
#रायबरेली
#रायबरेली पुलिस
#वीडियो
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.