Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

रायबरेली रेल हादसे की सबसे दर्दनाक तस्वीर, 6 माह की मासूम हुई अनाथ

Rae Bareli railway accident 6 months kid became orphan

Rae Bareli railway accident 6 months kid became orphan

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में हुआ रेल हादसे ने कईयों की जाने ली तो कई लोगों को गंभीर दर्द दे दिया लेकिन उन सब के दर्द से इतर ये हादसा किसी को जिंदगी भर का दर्द दे गया है. और इस हादसे में अपना सब कुछ खोने वाली उस मासूम सी जान को पता भी नहीं कि जिसे इस दुनिया में आये अभी एक बसंत भी नहीं बिता उसका तो सब उजड़ चुका है.

न्यू फरक्का एक्सप्रेस के इंजन सहित 6 डिब्बे डीरेल

हम बात कर रहे हैं एक 6 माह की मासूम बच्ची की, जो आज रायबरेली जिले के फरक्का एक्सप्रेस में अपने परिवार के साथ सफर कर रही थी.

6 महीने की इस नन्हीं सी जान के पिता तो पहले ही उसे और उसके परिवार को छोड़ इस दुनिया से अलविदा कह चुके थे, पर शायद ही इस परिवार को उम्मीद होगी कि इस हादसे में वो उनका पूरा परिवार ही अनाथ हो जायेगा.

माँ, भाई और जुड़वाँ बहन की मौत:

बच्ची का नाम सीता है. 6 महीने की इस दुधमुंही बच्ची की माँ की आज रेल हादसे के दौरान मौत हो गयी. पिता का साया तो 2 महीने पहले ही बिमारी के चलते परिवार से उठ चुका था. माँ के जाने के बाद परिवार और मासूम बच्चे अनाथ हो गये हैं.

बता दें कि इस हादसे में बच्ची की माँ के साथ उसकी जुड़वाँ बहन और एक भाई की भी मौत हो गयी है. वहीं बच्ची सहित उसके दो और बड़े भाई जिनका नाम राकेश और रवि है, जिला अस्पताल में इलाज के लिये ले जाए गये हैं.

कैसे हुआ था हादसा:

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिला में हरचंदपुर रेलवे स्टेशन के निकट उस समय यात्रियों में दहशत मच गई जब 14003 न्यू फरक्का एक्सप्रेस के छह डिब्बे इंजन सहित अचानक पटरी से उतर गए।

सूचना पर उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में हड़कंप मच गया। इस दौरान इस रूट की सभी ट्रेने रोक ली गई, इससे रेलमार्ग बाधित हो गया। आनन-फानन में एक्सिडेंट रिलीफ ट्रेन को मौके पर रवाना किया गया।

चश्मदीद ने बताई रायबरेली ट्रेन हादसे की आंखों देखी कहानी:

रेलवे अधिकारी भी मौके पर पहुंचे उन्होंने भी राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया। स्थानीय लोगों व स्टेशन के कर्मचारियों द्वारा रेस्क्यू का कार्य जारी था।

डीजीपी ओपी सिंह ने घटना का संज्ञान लेते हुए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, जीआरपी, को तत्काल मदद ने निर्देश दिए।

इधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रेल हादसे का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, स्वास्थ्य अधिकारियों और NDRF को हरसभंव मदद पहुंचाने का निर्देश दिया है।

स्थानीय पुलिस और ऐम्बुलेंस मौके पर राहत एवं बचाव कार्य कर रहे थे। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि घायलों का इलाज सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में चल रहा है।

Related posts

मनकामेश्वर मंदिर में शक्ति सम्मान के साथ मनाया गया विश्व महिला दिवस

Sudhir Kumar
7 years ago

समाजवादी पार्टी की एक पूर्व नेत्री इन दिनों है लापता, जानिए क्या है मामला

UP ORG Desk
6 years ago

मिर्ज़ापुर नगर पालिका पहले चरण का मतगड़ना रुझान

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version