उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित एक अस्पताल में आज रायबरेली-ऊंचाहार कांड के चश्मदीद अमृतलाल प्रजापति की मौत हो गई. बता दें कि करीब 21 दिनों से अमृतलाल प्रजापति की इलाज लखनऊ के अस्पताल में चल रहा था.
ये भी पढ़ें :ADG मेरठ ने अचानक पहुँच कर की SP ऑफिस में लगे कैमरों की जांच!
मृतक हुए 5 लोगों की गाड़ी ने मेरी थी टक्कर-
- रायबरेली जिले स्थित ऊंचाहार के अप्टा गांव में पूर्व प्रधान सहित पांच लोगों की नृशंस हत्याएं की गई थी.
- जिसमें दो आदमी को जिंदा भून दिया गया था.
ये भी पढ़ें :लैंडिंग लोकेशन से भटका कांवड़ सुरक्षा जाएजा में लगा हेलीकॉप्टर!
- जबकि तीन आदमी को मारने के बाद जलती कार के नीचे फेंक दिया गया गया था.
- इस काण्ड के चाश्दीद अमृतलाल प्रजापति की आज लखनऊ में मौत हो गई.
ये भी पढ़ें :अपर नगर आयुक्त के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल!
- बता दें कि मृतक हुए 5 लोगों की गाड़ी ने ही अमृतलाल को टक्कर मारी थी.
- जिसके बाद 21 दिनों से अमृतलाल प्रजापति की इलाज लखनऊ के अस्पताल में चल रहा था.
इस हत्याकांड ने मृतकों के लिए ब्राह्मण समाज की प्रमुख मांग:
- पांचों पीड़ित परिवार के दो सदस्यों को सरकारी नौकरी दी जाये.
- पांचों परिवारों को 50,50 लाख की आर्थिक सहायता दी जाये.
- इस जघन्य हत्याकांड की सीबीआई जांच की जाये.
ये भी पढ़ें: श्रीकांत शर्मा: देश की शान्ति व्यवस्था न बिगाड़ें मायावती!
- फ़ास्ट ट्रैक अदालत का गठन कर अपराधियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए.
- इसके अलावा मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या से इस्तीफा लिया जाये.
- इनका कहना है कि ब्राह्मण सुरक्षित नहीं है, रोज ब्राहम्णो की हत्याएं हो रही हैं.
ये भी पढ़ें: GST और बकाये के चलते बंद हुई सरकारी अस्पताल में दवा की सप्लाई!