यूपी के रायबरेली जिले में रविवार सुबह तड़के विंध्याचल दर्शन के लिए जा रहे एक ही परिवार के छह लोगों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। यहां कार और ट्रक की सीधी टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और निकट के अस्पताल में भर्ती कराया यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। (raebareli accident)
कार एक्सीडेंट में सॉफ्टवेयर इंजीनियर सहित 6 श्रद्धालुओं की मौत
- पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्मॉर्टम के लिए भेज दिया है।
- पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
- मृतकों के रिश्तेदारों का कहना है कि पूरे परिवार की मौत हो गई घर में केवल पिता ही बचे हैं।
- अर्थियों को कंधा देने वाला तक कोई नहीं बचा।
- इस हादसे के बारे में जो कोई सुनता है वह कांप जाता है।
TET का प्रश्नपत्र लीक होने की अफवाह से मचा हड़कंप
सीधी टक्कर में बीरान हो गया इंस्पेक्टर का परिवार
- जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के इंदिरानगर के मुंशीपुलिया के पास रहने वाले दिव्य कुमार मिश्रा गुड़गांव में एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं।
- दिव्य प्रकाश मिश्रा के पिता प्रेमचंद्र मिश्रा बाराबंकी में थानाध्यक्ष के पद पर तैनात हैं।
- प्रेमचंद्र ने बताया कि उनका बेटा दीपावली के त्यौहार के लिए छुट्टी लेकर घर आया था।
- रविवार की सुबह वह अपनी फोर्ड कार से विंध्याचल दर्शन के लिए घर से निकले थे।
- गाड़ी में उनके साथ बहू दिव्यप्रकाश की पत्नी और उनकी बहने भी थीं।
- बताया जा रहा है कि वह लखनऊ इलाहाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 24-बी पर सुबह बछरावां के पास पहुंचे थे कि सामने से तेज रफ़्तार ट्रक ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी।
- कार और ट्रक की सीधी टक्कर में कार में सवार पांचो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
- ये खौफनाक सड़क हादसा बछरावां के निकट विशाखा फैक्ट्री के सामने हुआ।
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी के शवों को गाड़ी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बेवफा पत्नी ने आशिक के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट
मातम में बदलीं दीवाली की खुशियां
- प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए।
- कार में फंसे लोग आह भी नहीं कर पाए और मौत के मुंह में समा गए।
- हादसे के बाद कार से खून की धार बाह रही थी। (raebareli accident)
- पुलिस ने किसी तरह शवों को घंटों की मशक्कत के बाद बाहर निकाला और पीएम के लिए भेजा।
- पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को भी कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है।
- वहीं मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है।
वीडियो: हरदोई में चकबंदी विभाग के स्टेनो को पीटकर लूटा
पांच साल पहले हो चुका मां का निधन
- एक ही परिवार के छह लोगों की मौत के बाद मोहल्ले में मातम फैला हुआ है।
- घर में अन्य रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है।
- गुड्डू ने बताया कि दिव्य प्रकाश उर्फ़ पंकज इंजीनियर था।
- उसकी शादी मार्च 17 में हुई थी। घटना में इस परिवार की सभी तीन संतानों की मौत हो गई है।
- पंकज की मां का निधन पांच साल पहले हो गया था।
- परिवार में एकमात्र सदस्य सब इंस्पेक्टर प्रेमचंद मिश्र मिश्र बचे हैं।
- स्थानीय लोगों का कहना है कि दीवाली के पर्व की ख़ुशी पर एक साथ पांच अर्थियां उठना काफी रुला रहा है। (raebareli accident)
- फ़िलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
हरदोई में दरिंदगी: युवती को घर से उठाकर किया गैंगरेप, थर्ड डिग्री देकर किया टॉर्चर
सड़क हादसे में इन लोगों की हुई मौत
- मूलरूप से बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के बेलवाडाड गांव के रहने वाले प्रेमचंद्र मिश्रा इंदिरानगर में ऋतू विहार 638/384 मुंशीपुलिया में रहते हैं।
- बाराबंकी में तैनात इंस्पेक्टर प्रेमचंद्र मिश्रा के अनुसार, आज सुबह हुए सड़क हादसे में उनके पुत्र दिव्य प्रकाश मिश्रा (29) की मौत हो गई।
- इसके अलावा दिव्य की पत्नी और प्रेमचंद्र की बहू शक्ति मिश्रा (28) की मौत हो गई।
- वहीं प्रेमचंद्र की पुत्री दिव्या मिश्रा (25), दीपिका मिश्रा (23) की मौत हो गई।
- इसके अलावा कार में सवार दिव्य प्रकाश के मामा सूर्यभान पांडेय की 18 वर्षीय पुत्री ज्योति पांडेय और चाचा विष्णु मोहन मिश्रा के 14 वर्षीय पुत्र अर्पित मिश्रा की मौत हो गई है।
- प्रेमचंद मिश्र के परिवार का कोई सदस्य गांव में नहीं रहता है। (raebareli accident)
वीडियो: कोतवाली के भीतर हेड कांस्टेबल को SHO सहित पुलिसकर्मियों ने किया लहूलुहान