Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

रायबरेली: लूट और हत्याकांड के पांचवें आरोपी की गिरफ्तारी, ASP ने किया खुलासा

raebareli-fifth-accused-of-robbery-and-murder-arrested

raebareli-fifth-accused-of-robbery-and-murder-arrested

रायबरेली: लूट और हत्याकांड के पांचवें आरोपी की गिरफ्तारी, ASP ने किया खुलासा

रायबरेली जिले के डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के नरसवा गांव में हुए उमाशंकर साहू हत्याकांड और लूट के मामले में पुलिस ने पांचवें आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी के पास से चोरी किए गए गहने, घटना में इस्तेमाल की गई लेजर लाइट और ओढ़नी बरामद हुई है।

घटना का विवरण

9 दिसंबर को नरसवा गांव में उमाशंकर साहू के घर पर लूटपाट और हत्या की वारदात हुई थी। आरोपियों ने घर में घुसकर उमाशंकर के हाथ-पैर बांधकर उनकी हत्या कर दी और घर से कीमती सामान लूट लिया। घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अगले दिन चार आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था।

पांचवें आरोपी की गिरफ्तारी

अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) संजीव सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार आरोपी राम सजीवन रैदास, निवासी रालपुर थाना सरेनी, पर पहले से ही चोरी और लूट के चार मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसके पास से लूट में इस्तेमाल लेजर लाइट, ओढ़नी और चोरी का सामान बरामद किया है।

गैंग का ऑपरेशन तरीका

ASP ने खुलासा किया कि यह गिरोह संगठित तरीके से वारदात को अंजाम देता था। वे पहले घर की पहचान करते, फिर लेजर लाइट का उपयोग कर अपने समूह के अन्य सदस्यों को संकेत देते थे। घर के अंदर जाने के लिए हरी लेजर लाइट के जरिए इशारे किए जाते थे।

आरोपियों का इतिहास

राम सजीवन रैदास पहले भी कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। पूछताछ के दौरान उसने गैंग के तौर-तरीकों और अन्य घटनाओं के बारे में जानकारी दी। गिरोह के सदस्य योजना बनाकर घटनाओं को अंजाम देते थे और चोरी के सामान को ठिकाने लगाते थे।

अभी भी एक आरोपी फरार

हत्याकांड में शामिल छठा आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। ASP ने आश्वासन दिया कि उसे जल्द ही हिरासत में ले लिया जाएगा। पुलिस टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है।

पुलिस की तत्परता और सफलता

इस मामले में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की, जिससे पांच आरोपी अब तक गिरफ्तार हो चुके हैं। चोरी और हत्या जैसे संगीन अपराधों में शामिल गिरोह का पर्दाफाश होने से क्षेत्र में राहत महसूस की जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि फरार आरोपी को पकड़कर मामले को पूरी तरह सुलझा लिया जाएगा। इस घटना में पुलिस की त्वरित कार्रवाई और गिरोह के काम करने के तरीकों का खुलासा समाज में सुरक्षा को बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। जनता से पुलिस ने सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत देने का आग्रह किया है।

रिपोर्ट-शिवा मौर्य

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए  Twitter पर फॉलो करें

Related posts

संजय गाँधी और आज के समय में काफी बदलाव आया है- मेनका गाँधी

Divyang Dixit
8 years ago

2 सौ कॉलेजों की सीटें कम करने की तैयारी, स्नातक, परास्नातक की सीटें कम करने की तैयारी, अनुमोदित शिक्षक के आधार पर होंगे एडमिशन, अगले साल कई हजार सीटें हो जाएंगी कम, रुहेलखंड विवि के करीब 2 कॉलेजों का मामला.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

अधिकारी 10वीं के छात्र से करा रहा था मालिश!

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version