- रायबरेली (Raebareli murder) जिले में जमीन पर कब्जे के विवाद में तीन लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी. वहीँ 2 लोगों को जिन्दा जला दिया गया था. लेकिन इस हत्याकांड के कई दिनों बाद योगी सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद ने जो कुछ कहा है वो हैरान करने वाला है. स्वामी प्रसाद के इस बयान के कारण योगी सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. वहीँ स्वामी प्रसाद मौर्या के बयान के बाद ब्राह्मण संघ ने इस्तीफे की मांग की है.
स्वामी प्रसाद ने हत्यारों को बताया निर्दोष:
- स्वामी प्रसाद मौर्या ने कुशीनगर में रायबरेली नरसंहार पर बयान दिया था.
- उन्होंने कहा कि जो मारे गए वो किराये के गुंडे थे.
- उनपर अलग-अलग थानों में केस दर्ज हैं.
- ग्रामीणों ने जिनकों पीट-पीटकर या जलाकर मार डाला, वो गुंडे थे.
- सभी के सभी किराये के गुंडे थे जो प्रतापगढ़ और फतेहपुर से आये थे.
- मौर्या ने इनको गंभीर अपराधों में वांछित बताया.
- उन्होंने कहा कि मारे गए गुंडों को शहीद बताया जा रहा है.
- इसको लेकर सपा और कांग्रेस राजनीति कर रही है.
- उन्होंने कहा कि ब्राह्मणों की हत्या नहीं हुई अपराधियों की हत्या हुई.
अब सवाल ये उठता है कि क्या सीएम योगी गलत थे जिन्होंने इस नरसंहार को गलत ठहराते हुए त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया था? या फिर स्वामी प्रसाद मौर्या के बयानों में कोई सच्चाई है? स्वामी प्रसाद मौर्या का हत्यारोपियों इस प्रकार खुलेआम बचाना सीएम योगी के लिए मुसीबत का सबब बन सकता है.
रायबरेली मर्डर: ब्राह्मण समाज ने मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या के बयान की निंदा करते हुए की इस्तीफे की मांग! @myogiadityanath @CMOfficeUP pic.twitter.com/N56FzTHbht
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 9, 2017
CM ने जताया था दुःख:
- रायबरेली (Raebareli murder) जिले में जमीन पर कब्जे के विवाद में तीन लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी.
- जबकि दो अन्य को कथित रूप से जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार दिया गया.
- सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुःख जताया था.
- वहीँ सीएम ने पुलिस को निर्देश दिया है कि इस सन्दर्भ में कड़ी कार्रवाई की जाये.
- सीएम योगी ने मृतकों को 5-5 लाख की आर्थिक मदद देने की घोषणा भी की थी.
क्या है पूरा घटनाक्रम:
- मामला प्रतापगढ़ जनपद के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र स्थित तेवारा गांव का है.
- प्रधान रोहित शुक्ला भुसई का पुरवा में ससुराल की तरफ से खुद को मिली एक जमीन पर घर का निर्माण करवा रहा था.
- पास के ही अपटा गांव की महिला प्रधान रामश्री का बेटा राजा यादव कल वहां पहुंचा.
- यह कहकर निर्माण कार्य रकवा दिया कि ग्राम सभा की जमीन पर अवैध रूप से निर्माण कराया जा रहा है.
- इस बात की जानकारी मिलने पर रोहित और उसके साथी अपटा गांव पहुंचे थे.
- रोहित के साथ अनूप,अंकुश, करमचंद, मनीष और बच्चा शुक्ला सोमवार देर रात पहुंचे थे.
- रोहित ने कहा कि वह जिस जमीन पर निर्माण करा रहा है, वह उसके ससुर ने उसे दी है.
- इसी बीच विवाद बढ़ गया और राजा यादव के भाई कृष्ण कुमार ने हवा में गोलियां चलानी शुरू कर दीं