रेलवे बोर्ड द्वारा वित्त वर्ष 2017-18 में आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना, रायबरेली को दिए गए 710 कोच के उत्पादन लक्ष्य को आज सफलतापूर्वक हासिल कर लिया गया। इस अवसर पर 18 कोच की आखिरी रेक को महाप्रबंधक राजेश अग्रवाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर दिलीप कुमार अग्रवाल, प्रधान मुख्य विद्युत इंजीनियर ए.के.श्रीवास्तव, मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे, लखनऊ सतीश कुमार सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

आरेडिका, रायबरेली द्वारा पिछले वर्ष में कुल 576 कोच का उत्पादन किया गया था जो कि पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 25 प्रतिशत ज्यादा है। इसके साथ ही अगले वित्त वर्ष में रेलवे बोर्ड द्वारा दिए गए उत्पादन लक्ष्य 1500 को भी प्राप्त करने के लिए विस्तृत योजना तैयार कर ली गई है।

इस वर्ष कुल उत्पादित 710 कोचों में 89 एल.एच.बी.हमसफर 3-टीयर वातानुकूलित शयनयान, 185 एल.एच.बी. 3-टीयर वातानुकूलित, 34 एल.एच.बी. 2-टीयर वातानुकूलित, 230 एल.एच.बी. शयनयान द्वितीय श्रेणी, 25 एल.एच.बी. पाॅवर कार, 45 एल.एच.बी. सामान्य द्वितीय श्रेणी, 85 एल.एच.बी. दीन दयालु व 17 एल.एच.बी. अन्त्योदय के डिब्बें हैं।

ये भी पढ़ें- डीजीपी ने सुबह तड़के ‘वीमेन पॉवर लाइन 1090’ का औचक निरीक्षण किया

ये भी पढ़ें- कैसरबाग में बुजुर्ग की लूट के बाद गला घोंटकर हत्या

ये भी पढ़ें- यूपी सरकार की किसान कर्जमाफी योजना में पलीता, सीएम से शिकायत

ये भी पढ़ें- दूसरी महिला के साथ रंगरेलियां मनाते धरा गया बिजली विभाग का बाबू

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें