मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह सोनिया गांधी के गढ़ रायबरेली में हेलीकाप्टर द्वारा दोपहर पहुंच रहे हैं। जहां वह जीआईसी मैदान एक रैली में शामिल होंगे। इस रैली के लिए भाजपाईयों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं कांग्रेस के एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह भाजपा का दामन परिवार सहित थाम रहे हैं। दोपहर 1 बजे आयोजित हो रहे इस रैली में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या व डा. दिनेश शर्मा सहित अन्य मंत्री मौजूद रहेंगे।

दिखायेंगे अपनी ताकत

शाह का यह रायबरेली दौरा 2019 में होने वाले आम चुनाव की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है। शाह रायबरेली में कांग्रेस के किले में सेंध लगाने की योजना बनाने में जुटे हैं और अपनी इसी योजना पर काम कर रहे हैं। जिले के जीआईसी मैदान में कार्यक्रम की तैयारी अंतिम दौर में है। कांग्रेस के दुर्ग में बीजेपी के लिए एक लाख लोगों की भीड़ जुटाकर एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह अपनी ताकत का एहसास कराएंगे।

प्रियंका पर लगाए गंभीर आरोप

एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने गुरुवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस और प्रियंका गांधी पर जमकर हमला बोला। प्रियंका पर एमएलए के टिकट के लिए इस्तीफा लिखवाने का आरोप लगाया। कहा कि भाई राकेश के लिए हरचंदपुर से एमएलए का टिकट मांगने गया था तो प्रियंका गांधी ने उनसे एमएलसी पद का इस्तीफा लिखवा लिया। बड़े भाई पर जिस व्यक्ति ने रेप का फर्जी आरोप लगाकर केस दर्ज करवाया उसे उन्हीं के गांव का ग्राम अध्यक्ष बना दिया। कहा कि लोभ, मोह, लालच नहीं, बल्कि स्वाभिमान के लिए कांग्रेस छोड़ रहा हूं। एमएलसी ने कहा रायबरेली में कांग्रेस नहीं है। प्राइवेट सेक्टर कंपनी गांधी परिवार के लिए काम कर रही है।

ये भी पढ़ें: डीएम व डीजीपी को एलडीए ने जारी की नोटिस

ये भी पढ़ें: अयोध्या में राम मंदिर के अलावा कुछ नहीं बन सकताः साध्वी निरंजन ज्योति

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें