यूपी के बनारस से लखनऊ जा रही लखनऊ के आलमबाग डिपो की वॉल्वो बस सुबह सूची चौकी के समीप सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इससे बस चालक अपनी सीट व स्टेयरिंग के बीच फंस गया था। पुलिस ने क्रेन व गैस कटर से बस के आगे का हिस्सा काटकर चालक को बस से निकाला। हादसे के कारण सलोन-रायबरेली हाईवे करीब दो घंटे जाम रहा। घायल चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद बस में बैठी सवारियों में अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंचे सूची चौकी प्रभारी बृजपाल सिंह ने ग्रामीणों की मदद से बस में बैठे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। जबकि, चालक बस की स्टेयरिंग व सीट के बीच में फंस गया था। चौकी इंचार्ज ने क्रेन व गैस कटर मशीन मंगवाकर बस के आगे के हिस्से को काटकर अलग कराया।
जानकारी के मुताबिक, सलोन-रायबरेली हाईवे पर शुक्रवार सुबह लगभग चार बजे आलमबाग डिपो की शताब्दी बस बनारस से लखनऊ जा रही थी। इसमें तीस लोग सवार थे। सूची चौकी से लगभग दो सौ मीटर पहले बस सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे के बाद बस में बैठी सवारियों में अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंचे सूची चौकी प्रभारी बृजपाल सिंह ने ग्रामीणों की मदद से बस में बैठे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। जबकि, बस चालक मुकेश कुमार निवासी आलमबाग, लखनऊ बस की स्टेयरिंग व सीट के बीच में फंस गया था। चौकी इंचार्ज ने क्रेन व गैस कटर मशीन मंगवाकर बस के आगे के हिस्से को काटकर अलग कराया। लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बस चालक को बाहर निकाला जा सका फिर उसे जिला अस्पताल भेजा गया। सवारियों को दूसरी बस से लखनऊ रवाना किया गया। बस को किनारे कराकर जाम खुलवाया गया। इसके बाद आवागमन बहाल हो सका। हादसे में मदद के लिए तुरंत पहुंचे चौकी इंचार्ज की वहां मौजूद सभी लोगों ने तारीफ की।