- सांसद द्वारा गोद लिए शब्बीरपुर में लगे भाजपा बहिष्कार के बैनर
- बड़गांव (सहारनपुर)। शब्बीरपुर के युवकों ने विकास कार्य न होने से खफा होकर भाजपा के बहिष्कार करने के बैनर गांव में कई जगह लगा दिए हैं।
- युवकों का कहना है कि भाजपा ने उनके गांव को आदर्श गांव घोषित किया है, लेकिन यहां विकास के नाम पर कुछ नहीं कराया
- इस गांव को सांसद राघव लखनपाल शर्मा द्वारा गोद लिया गया है।
- शब्बीरपुर निवासी 25 से अधिक युवकों ने मंगलवार को सहारनपुर से बड़गांव जाने वाले रास्ते पर भाजपा विरोधी नारे लिखे बहिष्कार संबंधी बैनर लगाए।
- युवकों में शामिल बिल्लू चौहान, सुशील, राजगुरु, दुष्यंत, सुधीर, भीमसिंह, गोल्डीन आदि ने बताया कि दो वर्ष पहले उनका गांव आदर्श गांव घोषित किया गया था।
- बावजूद इसके यहां विकास के नाम पर कुछ नहीं कराया गया।
- इससे पहले उनका गांव जातीय दंगे की भेंट चढ़ गया था। युवकों का कहना है कि भाजपा सरकार घोषणा तो बड़ी बड़ी करती है,
- लेकिन धरातल पर कुछ भी नहीं है।
- गांव के युवकों ने गांव में लगाए गए बैनर पर लिखा है कि भाजपा का कोई भी नेता गांव में वोट मांगने न आए।
- बैनर पर वादा नहीं हुआ पूरा, रहा काम अधूरा और जो करेगा विकास हम उसके साथ आदि जैसे नारे लिखे हुए हैं।
- इन युवकों ने बताया कि विकास की अनदेखी के कारण गांव वासी भाजपा का पूर्ण रूप से बहिष्कार कर रहे हैं।
- बता दें कि भाजपा सांसद राघव लखनपाल ने शब्बीरपुर गांव को गोद लिया हुआ है।
- भाजपा सांसद राघव लखनपाल शर्मा का कहना है कि शब्बीरपुर गांव में मुख्य मार्ग का निर्माण, स्ट्रीट लाइटें लगवाने के अलावा काफी कार्य कराए गए हैं।
- कुछ कार्य अब भी चल रहे हैं।
- ग्रामीणों की जो समस्याएं हैं, उन्हें भी जल्दी ही दूर कराया जाएगा।
- अत्याचारियों के यहां पर काम करने की मज़बूरी
शब्बीरपुर हमें एक ऐसे हिंदुस्तान की तस्वीर दिखाता है जो बहुत परेशान करने वाली है, गांव के ज्यादातर दलित ठाकुरों के खेतों में काम करते हैं - और उसी से उनकी रोजी-रोटी चलती है, इसके अलावा जो ठाकुरों के खेतों में बुवाई का काम करते हैं जिसके एवज़ में उन्हें अनाज या पैसा मिलता है
- जब ठाकुर बिरादरी के लोगों से इस बारे में बात हुई तो वे भी मानते हैं कि ना तो उनका गुजारा हमारे बगैर है और ना ही हमारा उनके बगैर,
- [penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें