उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही से पहले सदन में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी की टेबल के नीचे से विस्फोटक पदार्थ PETN मिला था. शुक्रवार 14 जुलाई को मानसून सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन के संबोधन(CM yogi statement) में विस्फोटक मिलने की बात कही .साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले की जांच NIA से कराने की बात भी कही.
विधायकों की सुरक्षा बढ़ाई जानी चाहिए- राजा भैया (raghuraj pratap singh)
- रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया का भी बयान आया है.
- उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने इसकी जाँच NIA को सौंपने की बात की है.
- इस फैसले पर पक्ष-विपक्ष दोनों साथ हैं.
- लेकिन ये गंभीर मसाला है.
- विधायक अगर सदन में सुरक्षित नहीं तो वो अपने क्षेत्र में कितने सुरक्षित हैं.
- उन्होंने कहा कि इसका संज्ञान लिया जाना चाहिए.
- विधायकों की सुरक्षा बढ़ाई जानी चाहिए.
- साथ ही उन्होंने कहा कि अगर ये शरारत है तो उसको सजा मिलनी चाहिए.
- हो सकता है किसी ने ख़बरों में आने के लिए ऐसा किया हो.
- या फिर वाकई उसकी मंशा खतरनाक रही हो.
विधायक मोबाइल लेकर न आयें:
- वहीँ सीएम योगी ने इस घटना के बाद कुछ सुझाव भी दिये.
- सदन की कार्रवाई के दौरान विधायक मोबाइल फोन लेकर न आएं या आएं तो बंद कर रख दें.
- कार्रवाही के दौरान फोन ध्यान भंग करता है, इसके लिए व्यवस्था की जानी चाहिए.
- कहीं न कहीं हमको आवश्यक सावधानी बरतनी चाहिए.
- बिना पास के वाहनों को आने की अनुमति नहीं होनी चाहिए.
- जो चीजें सामने आई हैं, ये सुरक्षा में सेंध है,
- इसके लिए सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है.