उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार महिलाओं एवं लड़कियों की सुरक्षा के बड़े बड़े दावे करती है. लेकिन ज़मीनी हकीकत तो ये हैं की प्रदेश में आज भी लड़कियों की साथ छेड़छाड़ और उनपर हमलों के मामले नही थमे हैं. मंगलवार 8 अगस्त को स्कूल जा रही एक छात्रा रागिनी की उसी के गांव के प्रधान पुत्र आदित्य ने हत्या (ragini murder case) कर दी थी.
बलिया पुलिस की नाकामी, अन्य आरोपी अभी भी गिरफ्त से दूर:
- हत्या की खबर मिलने के दो घंटे बाद पुलिस पहुंची थी.
- जबकि लगातार दबाव के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को देर रात गिरफ्तार किया था.
- वहीँ 24 घंटे से अधिक का वक्त गुजर चूका है.
- लेकिन मुख्य आरोपी के अन्य साथी व प्रधान पुलिस की गिरफ्त से अभी भी दूर हैं.
- एसपी सुजाता सिंह सहित बलिया की बांसडीह पुलिस की कार्यशैली को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं.
- पुलिस ने इस मामले को प्रेम प्रसंग का रंग देकर मामले को अलग ही मोड़ देने की कोशिश की.
- जबकि परिवार ने पुलिस के बयानों को पूरी तरह मनगढंत बताया.
- परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिस मामले को दबाने के लिए दूसरा रंग दे रही है.
- बता दें कि कृपाशंकर तिवारी भाजपा नेता हैं.
- मृतका रागिनी की बहन ने कल ये भी बताया था कि इनके घर में कुछ लोग पुलिस में भी हैं.
काश वो स्कूल पहुँच गई होती:
- पूरा मामला यूपी के बलिया जनपद के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के शंकरपुर काली मंदिर इलाके का है.
- सुबह स्कूल जा रही एक छात्रा की बाइक सवार बदमाशों ने चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी.
- हैवानियत से भरे इस अपराध को सरेराह अंजाम देने के बाद हमलावर सीना ताने फरार हो गए.
- मृतका का नाम रागिनी दूबे (17) है जो पास के ही बजहां गांव की रहने वाली थी.
- रागनी दुबे विजेंद्र दूबे की पुत्री थी और सलेमपुर के एक प्राइवेट स्कूल में 12वीं की छात्रा थी.
इंकार की सजा मौत?
- रागिनी दूबे और हत्यारोपी आदित्य तिवारी एक ही गांव के हैं.
- आरोपी आदित्य के पिता कृपाशंकर तिवारी गांव के प्रधान भी हैं.
- इस नाते आदित्य उर्फ़ प्रिंस को सभी पहचानते हैं लेकिन आदित्य के दिमाग में क्या था ये कोई नहीं जान सका.
- रागिनी को जबरन बात करने के लिए आदित्य कई बार मजबूर कर चूका था.
- लेकिन रागिनी को ये सब पसंद नहीं था और उसने बात करने से इंकार कर दिया था.
- लेकिन परिवार वालों को अंदाजा नहीं था कि आदित्य इस ना पर इतना हिंसक हो जायेगा.
- स्कूल जाते वक्त रागिनी को रोककर अपने साथियों की मौजूदगी में चाकू के वार से उसकी जान ले ली.
- हत्या की बात मालूम होने के बाद आरोपी का पिता मृतका रागिनी के घर जा धमका.
- देर रात पुलिस ने आखिरकार मुख्य आरोपी आदित्य तिवारी उर्फ़ प्रिंस को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर ली.
- मुख्य आरोपी प्रिन्स तिवारी और उसका साथी राजू भी गिरफ्तार हुआ है.
- आरोपी के पिता कृपाशंकर तिवारी प्रधान हैं.
- जबकि आदित्य के अन्य साथी अभी भी फरार हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें