उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार महिलाओं एवं लड़कियों की सुरक्षा के बड़े बड़े दावे करती है. लेकिन ज़मीनी हकीकत तो ये हैं की प्रदेश में आज भी लड़कियों की साथ छेड़छाड़ और उनपर हमलों के मामले नही थमे हैं. मंगलवार 8 अगस्त को स्कूल जा रही एक छात्रा रागिनी की उसी के गांव के प्रधान पुत्र आदित्य ने हत्या (ragini murder case) कर दी थी.
बलिय पुलिस की नाकामी:
- बलिया पुलिस को भनक भी नहीं लगी और तीसरे आरोपी नीरज तिवारी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया.
- पुलिस हाँथ-पैर मारती रही लेकिन आरोपी को पकड़ नहीं सकी.
- बलिया पुलिस की नाकामी इस मामले में फिर उजागर हुई है.
- आरोपी नीरज तिवारी कोर्ट में सरेंडर करने में कामयाब रहा.
- एसपी सुजाता सिंह और उनकी टीम की नाकामी यहाँ भी दिखाई दी है.
रागिनी की हुई थी निर्मम हत्या:
- रा मामला यूपी के बलिया जनपद के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के शंकरपुर काली मंदिर इलाके का है.
- सुबह स्कूल जा रही एक छात्रा की बाइक सवार बदमाशों ने चाकू के वार से निर्मम हत्या कर दी गई.
- हैवानियत से भरे इस अपराध को सरेराह अंजाम देने के बाद हमलावर सीना ताने फरार हो गए.
- मृतका का नाम रागिनी दूबे (17) है जो पास के ही बजहां गांव की रहने वाली थी.
- रागनी दुबे विजेंद्र दूबे की पुत्री थी और सलेमपुर के एक प्राइवेट स्कूल में 12वीं की छात्रा थी.
- मुख्य आरोपी आदित्य तिवारी और राजू को कल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
- जबकि अन्य आरोपी फरार हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें