शाहजहाँपुर: बीजेपी नेत्री रागिनी सिंह की बर्खास्तगी का मामला। बीजेपी नेत्री रागिनी सिंह ने बीजेपी जिलाध्यक्ष पर पैसे लेकर पार्टी से निकालने का आरोप लगाया है।
षड्यंत्र रचने का लगाया आरोप :
- रागिनी सिंह ने बीजेपी के कई और पदाधिकारियो पर भी षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है।
- आपको बता दें कि दो दिन पहले ही जिधाध्यक्ष ने रागिनी सिंह को पार्टी से बाहर किया था।
- जिसके बाद आज रागिनी सिंह का ये ऐलानकिया है कि वो तिलहर विधान सभा से बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी।
- यूपी के शाहजहांपुर में बीजेपी की अंदर कलह अब सामने आने लगी है।
- दो दिन पहले बीजेपी नेत्री को भाजपा जिला अध्यक्ष ने बगैर बताए उन्हे पार्टी से बर्खास्त कर दिया था।
- जिसके बाद आज बीजेपी से बर्खास्त नेत्री रागिनी सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि उन्होंने पिछले दस साल से बीजेपी को मजबूत करने के लिए गांव गांव जाकर लोगो से मिलकर पार्टी को मजबूत करने का किम किया।
- लेकिन बीजेपी के जिलाध्यक्ष राकेश मिश्रा ने उन्हें बगैर कुछ बताए ही पार्टी से बर्खास्त कर दिया।
- रागिनी सिंह का आरोप है वह पिछले पांच साल से तिलहर विधान सभा क्षेत्र के गांव गांव जाकर लोगो की परेशानियों में साथ दिया था और बीजेपी से उनकी सबसे मजबूत टिकट की दावेदारी मानी जा रही थी।
- लेकिन बीएसपी से बर्खास्त विधायक रोशन लाल वर्मा जब बीजेपी में शामिल हुए तो जिला अध्यक्ष राकेश मिश्रा, बीजेपी जिला महामंत्री डीपीएस राठौड़ और बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौड़ ने षड्यंत्र रचकर उन्हे पार्टी से बर्खास्त कर दिया।
- ताकि उस क्षेत्र से टिकट एक भ्रष्ट विधायक रोशन लाल वर्मा को मिल जाए।
- वहीं रागिनी ने तिलहर विधान सभा से चुनाव लङने का भी ऐलान कर दिया है।