Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

महफिल तो सज ही गई है जवां तो कुमार विश्वास के नग्मों से होगी

Kumar Vishwas and rahat indori in Jazba Mushayara in Lucknow

Kumar Vishwas and rahat indori in Jazba Mushayara in Lucknow

दर्शकों से खचाखच भरी महफिल किसी के आने का इंतजार लिए टकटकी निगाहों से मंच की तरफ देख रहीं हैं। इस खूबसुरत सी शाम में चार-चार कवि की मौजूदगी इस शाम को और भी खूबसुरत बनाएंगी। महफिल तो सज ही गई है जवां तो आपके शायरों से होगी। कुछ नए कुछ पुराने अल्फाज़ गुनगुनाए जाएंगे, कभी आग तो कभी शोला, तो कभी जज़्बात भड़काए जाएंगे। इतना ही नहीं इस दौरान मुहब्बत की नज़्म भी सुनाए जाएंगे। जज्बा के इस मुशायरे में राहत इंदौरी, कुमार विश्वास, डा. शबीना अदिब एवं तारिक कमर की मौजूदगी रहेगी। राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित नाट्य एकेडमी में इस मुशायरे का आयोजन किया जा रहा है।

शायरी का दौर शुरू हो गया है। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। जैसे ही कुमार विश्वास मंच पर पहुंचे कवि प्रेमियों ने जोरदार तालियों के गड़गडाहट के साथ स्वागत किया। सीटी और लोगों के शोरगुल से पूरा आडिटोरियम हिल गया। इस दौरान कुमार विश्वास को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। राहत इन्दौरी ने जब ‘शहरों में तो बारूदों का मौसम है गांव चलो ये अमरूदों का मौसम है’ सुनाया तो पूरा आडिटोरियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज गया। ‘हम अपनी जान के दुश्मन को अपनी जान कहते हैं, मोहब्बत की इसी मिट्टी को हिन्दुस्तान कहते हैं। जो दुनिया में सुनाई दे उसे कहते हैं खामोशी और जो आॅंखों में दिखाई दे उसे तुफान कहते हैं। मेरे अन्दर से एक एक करके सबकुछ खो गया रूखसत मगर एक चीज बाकी है जिसे ईमान कहते हैं।”

Related posts

महागुन सोसाइटी में तोड़फोड़ करने के मामले में 13 गिरफ्तार!

Sudhir Kumar
8 years ago

वाराणसी :वाराणसी पहुँचे AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी- अखिलेश यादव पर साधा निशाना

Desk
4 years ago

रिश्तों के बिगाड़ ने ‘प्रदेश का मुकद्दर’ ही बिगाड़ दिया- आजम खान

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version