भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी मंगलवार 13 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश के दादरी के दौरे पर थे, राहुल गाँधी दादरी स्थित नवी अनाज मंडी पहुंचे थे। राहुल गाँधी ने सी दौरान अनाज मंडी के व्यापारियों का संबोधन भी किया।

कैशलेस इकॉनमी पर चर्चा:

  • कांग्रेस राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने अपने संबोधन में आगे कैशलेस इकॉनमी पर चर्चा की।
  • उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी अब देश की अर्थव्यवस्था को कैशलेस करना चाहते हैं।
  • राहुल गाँधी ने आगे कहा कि, प्रधानमंत्री कैशलेस सोसाइटी की बात करते हैं, लेकिन वो तो पहले ही कैशलेस हो चुकी है।
  • गौरतलब है कि, राहुल गाँधी ने यह बात नोटबंदी के लिए व्यंग्य के तौर पर कही थी।
  • उन्होंने आगे कहा कि, नोटबंदी की वजह से लोग परेशान हैं।

आपको 2000 और बैंक के पीछे करोड़ों:

  • राहुल गाँधी ने आगे कहा कि, आपको 2000 हजार रुपये मिल रहे हैं।
  • उन्होंने आगे कहा कि, चोर 50-100 करोड़ बैंक के पीछे से निकाल रहे हैं।
  • राहुल गाँधी ने आगे कहा कि, पीएम मोदी ने सबको कैशलेस कर दिया है, किसी के पास कैश नहीं है।
  • उन्होंने आगे कहा कि, कैशलेस होने पर किसान को पता नही चलेगा कि, 5 फ़ीसदी उद्योगपतियों को जा रहा है।
  • राहुल गाँधी ने आगे कहा कि, देश के उद्योगपतियों ने बैंकों से 8 लाख करोड़ का लोन लिया था।
  • वहीँ राहुल गाँधी ने ये भी कहा कि, अपने उद्योगपतियों के इस हेरफेर को खत्म करने के लिए पीएम मोदी ने नोटबंदी लागू की है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें