उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव का पहला चरण 11 फरवरी से शुरू हो रहा है, जिसके तहत सूबे की समाजवादी पार्टी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बीच गठबंधन हो चुका है। गठबंधन के बाद राहुल गाँधी और अखिलेश यादव ने लखनऊ में संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस और रोड शो का आयोजन किया था। जिसके बाद अखिलेश यादव और राहुल गाँधी शुक्रवार 3 फरवरी को आगरा में रोड शो करेंगे।
12 किमी लम्बा होगा रोड शो:
- यूपी चुनाव के शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है।
- जिसके तहत शुक्रवार 3 फरवरी को सूबे के आगरा जिले में राहुल गाँधी और अखिलेश यादव रोड शो करेंगे।
- यह संयुक्त रोड शो करीब 12 किमी लम्बा होगा।
- गौरतलब है कि, लखनऊ रोड शो के लिए भी इतनी ही दूरी रखी गयी थी।
- संयुक्त रोड शो दोपहर 3 बजे से शुरू होगा।
- रोड शो दयालबाग इंजीनियरिंग कॉलेज, भगवान टॉकीज, दीवानी चौराहा, सुर सदन, सेंट पीटर्स कॉलेज,
- हरीपर्वत चौराहा, आगरा कॉलेज, छिपीटोला मोड़ होते हुए छिपीटोला चौराहा पहुंचेगा।
कांग्रेस यूपी चीफ पहले से मौजूद:
- राहुल गाँधी और अखिलेश यादव के संयुक्त रोड शो के तहत राज बब्बर पहले से ही आगरा में मौजूद हैं।
- राज बब्बर तैयारियों के जायजा लेने के लिए गुरुवार को ही आगरा रवाना हो गए थे।
- रोड शो को प्रशासन की ओर से अनुमति मिल गयी है।